30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के लिए पैसे कम पड़े तो जंगली खरगोश बताकर खिलाया कुत्ते का मांस, 1000 रुपये में बेचा 1 KG

मोतिहारी में एक युवक ने शराब के लिए पैसे कम पड़ने पर गांववालों को जंगली खरगोश का मांस कहकर कुत्ते का मांस खिला दिया। खाने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
stray dogs सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Patrika)

stray dogs की प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो- Patrika)

Motihari News बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक युवक ने शराब के लिए पैसे कम पड़ने पर जंगली खरगोश का मांस कहकर कुत्ते का मांस बेच दिया। मोतिहारी के गरहिया गांव में हुआ ये मामला तब सामने आया जब कुत्ते का मांस खाने से 3 लोगों की तबीयत खराब हो गई। शराब के नशे में बिक्रेता ने खुद बताया कि पैसे कम थे, इसलिए खरगोश के नाम पर कुत्ते का मांस बेच दिया।

शराब के लिए बेचा कुत्ते की मांस

मंगरु सहनी ने बताया कि शराब के लिए पैसे कम थे, इसलिए गांव के कुत्ते को पकड़कर टुकड़ों में काटा और जंगली खरगोश का मांस कहकर बेच दिया। गांववालों का कहना है कि पहले लगा मंगरू नशे में बोल रहा है, लेकिन बाद में पता चला सच में कुत्ते का मांस बेचा था। गांव के बाहरी इलाके में कुत्ते का सिर और हड्डियां मिलीं। इसके बाद यकीन हो गया कि मंगरु ने गलत किया है। गरहिया पुलिस कहती है कि कुत्ते का मांस खिलाने का मामला सामने आया है, जांच हो रही है। मंगरु सहनी मामले के बाद से फरार है।

1000 रुपए में बेचा 1KG मांस

कुत्ते का मांस खाने से कई लोग बीमार पड़ गए। गड़हिया गांव के अनिल कुमार सिंह कहते हैं, "मांस खाने के बाद परिजनों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और चक्कर आने लगे।" पीड़ितों में अनिल की पत्नी लक्ष्मी देवी और रामप्रवेश साहनी भी हैं। अनिल कुमार कहते हैं, "मंगरु सहनी ने 500 रुपए में आधा किलो मांस दिया था। जब शिकायत की तो बोला, 'हत्या करके इंसान बाहर आ जाता है, मैंने तो कुत्ते का मांस खिलाया है। तुमसे कुछ नहीं होगा, जो करना है कर लो।'"