21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसव के बाद प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोपपुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत

less than 1 minute read
Google source verification
प्रसव के बाद प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

प्रसव के बाद प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा


बालाघाट. नगर मुख्यालय में संचालित प्रायवेट अस्पताल में सोमवार की रात्रि प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीडि़त परिवार को समझाइश दी। जिसके बाद माहौल शांत हुआ। पुलिस ने शव का परीक्षण कराने के लिए पंचनामा कार्रवाई की। शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसका पीएम किया। इधर, परिजनों ने इस मामले में अस्पताल के डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अंबे पति संजय नागेश्वर (24) निवासी धारापुरी थाना लालबर्रा को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार को प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन किया। प्रसूता ने एक शिशु को जन्म दिया। वजन कम होने के कारण डॉक्टरों ने बच्चे को आइसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी। उक्त अस्पताल में आइसीयू की सुविधा नहीं होने के कारण परिजनों ने उसे एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, ऑपरेशन के बाद रात्रि में ही प्रसूता की हालत बिगडऩे लगी। उसे रक्तस्राव शुरू हो गया। जिस पर डॉक्टरों ने परिजनों को खून की व्यवस्था करने और दूसर ऑपरेशन करने की बात कही। लेकिन ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई।
मृतिका के पिता नेवाजी पंचेश्वर का कहना है कि प्रसव के बाद प्रसूता अच्छी थी। लेकिन अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। डॉक्टरों ने अधिक रक्तस्राव होने के कारण हालत और बच्चादानी खराब होने की जानकारी दी। दूसरा ऑपरेशन कर प्रसूता की बच्चा दानी निकालने के बारे में कहा गया। उन्होंने कहा कि जब बेटी का पहला बच्चा था, ऐसी स्थिति में बच्चेदानी खराब होने की बात समझ में नहीं आई। इस तरह से डॉक्टरों ने प्रसव के दौरान लापरवाही बरती। उन्होंने इस मामले में डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।