31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉ ने बेटी और सास ने बहू के साथ हल किया पर्चा

महाविद्यालय में बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा हुई संपन्न

2 min read
Google source verification
पारिवारिक रिश्तों का नजर आया अद्भुत नजारा

पारिवारिक रिश्तों का नजर आया अद्भुत नजारा

शहर के राजा भोज शासकीय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद से संचालित बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा संपन्न हुई। इस मुख्य परीक्षा के दौरान पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारिवारिक अद्भुत नजारा देखने को मिला। बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के बीच आपसी सामंजस्य से पारिवारिक रिश्ता और ज्यादा मजबूत नजर आया। मॉ ने अपनी बेटी और सास ने अपनी बहुत के साथ पर्चा हल किया। पुरा कॉलेज परिसर का माहौल इन विद्यार्थियों के रिश्तों की वजह से अधिक खुशनुमा बन रहा था। प्रमुख रुपए से मामी सास और भांजा बहु, मां-बेटी, देवरानी-जेठानी, जीजा-साली, चाची-भतीजी, मामी-भांजा, बुआ-भतीजा, मामा-भांजा के रिश्ते मिलकर एक दूसरे का कुशलक्षेम जानते नजर आए। इन रिश्तों में वत्सला तिवारी, नेहा तिवारी, आर्या तिवारी, मामी सास, भांजा बहु, और मां-बेटी लता पटले-उर्वशी पटले, मां-बेटी एकता पटले, आरती कटरे मामी सास- भांजा बहु के संबंध नजर आए। जो पूरे महाविद्यालय परिसर को खुशनामा बना रहे थे।
जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र भगत ने बताया बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा संपन्न हुई है। सभी विद्यार्थियों ने सकारात्मक माहौल में परीक्षा दी है। कटंगी विखं में संयोगवश इस तरह का पारिवारिक माहौल नजर आता है। पिछले वर्ष भी मुख्य परीक्षा के दौरान इस तरह का माहौल नजर आया था, जिसमें इन विद्यार्थियों के बीच आपसी पारिवारिक संबंध मजबूत नजर आए, जो जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम को सफल बनाता है। इसका उद्देश्य भी यही है आपस में मिलजुल कर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करना। सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज के बीच रहकर कार्य संपादित कर सके।

इनका रहा सहयोग

मुख्य परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शेंडे और ब्लॉक समन्वयक सुरेंद्र भगत ने निरीक्षण किया। मुख्य परीक्षा संपन्न कराने में परामर्शदाता अंजू डोंगरे, अरविंद दरवाडे, राज ब्योत्रा, अवलेश पारधी, शालू राऊत का योगदान सराहनीय रहा।