
मां काली को भेंट चढ़ेगी 15999 फुट लंबी चुनरी
बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मरकट बाबा मंदिर कोसमी से मां कालीपाट मंदिर तक १ जनवरी को भव्य चुनरी यात्रा निकाली जावेगी। इस वर्ष 15999 फुट लंबी चुनरी मां को भेंट की जाएंगी। इस संबंध में चुनरी यात्रा के आयोजक संयोग कोचर ने बताया कि नूतन वर्ष पर हर वर्ष चुनरी यात्रा निकाली जाती है। जिसकी शुरूआत करीब 20 वर्ष पूर्व 11 फुट लंबी चुनरी यात्रा से की गई थी। जो आज 15999 फुट लंबी चुनरी यात्रा हो गई है। इस चुनरी को उठाने हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होते है। चुनरी यात्रा मरकट बाबा मंदिर कोसमी से डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ निकाली जावेगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए मां कालीपाट मंदिर पहुंचेगी। इस अवसर पर समरसता भोज का भी आयोजन किया गया है। जिसमें करीब 50000 से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी जिलेवासियों से नए वर्ष की शुरूआत धार्मिक आस्था के साथ करने की अपील की है।
इस दौरान बब्बर सेना व शिवसेना प्रमुख डाली दमाहे ने कहा कि चुनरी यात्रा का उद्देश्य लोग नए वर्ष में धार्मिक आस्था के साथ अच्छे कर्म कर करें। लोग नए वर्ष पर पिकनिक मना मांस व मदिरा का सेवन करते है जो गलत है। उन्होंने कहा कि करीब 20 वर्ष से मां कालीपाट मंदिर में भोलेनाथ की कृपा से चुनरी भेंट की जाती है। इस चुनरी को शिवरात्रि में नगर से निकाली जाने वाली शिवबारात में शामिल महिलाओं को साड़ी के रूप में काट वितरण की जाती है। जिसे महिलाएं पहनकर शिवबारात में शामिल होती है। इस परम्परा का निर्वहन बाबा महाकाल सेवा समिति, बब्बर सेना व मां कालीपाट मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है।
Published on:
31 Dec 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
