28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सासंद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, कर्मचारियों से मारपीट का लगा आरोप

MP News: बालाघाट जिले के पूर्व सासंद कंकर मुंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर बीते दिनों कर्मचारियों से मारपीट का आरोप लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर पुलिस ने पूर्व सासंद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। जब लालबर्रा पुलिस पूर्व सासंद को थाने ले जा रहे थे। उस वक्त समर्थकों का बड़ा हूजूम जुड़ा और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए जमकर नारेबाजी की। बता दें कि, कंकर मुंजार बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के पति हैं।


क्या है पूरा मामला


लालबर्रा स्थित सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी केंद्र पर पूर्व सासंद कंकर मुंजारे और उनके कार्यकर्ताओं पर उपार्जन कर्मचारी से मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। दरअसल, 27 दिसंबर को पूर्व सांसद धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मुंजारे का कहना था कि किसानों की धान का अधिक तौल किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर वे धान खरीदी केन्द्र पहुंचे थे। इस दौरान धान उपर्जान केन्द्र मोहगांव धपेरा कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप मुंजारे पर लगा है।

कर्मचारियों ने दर्ज कराया मामला

सोसायटी कर्मचारी नंदकिशोर दशरिए की शिकायत पर लालबर्रा पुलिस ने कंकर मुंजारे सहित चार लोगों पर धारा 296, 115 (2) 351 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता 294,323, 506, 34 आईपीसी के मामला दर्ज भी किया हुआ है। पुलिस के अनुसार मुंजारे की गिरफ्तारी के बाद उन्हें वारासिवनी कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के निर्देशानुसार आगामी प्रक्रिया की जाएगी।