
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बालाघाट पहुंचे। यहां पर उन्होंने 264 करोड़ रुपे के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 61 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने सभा में लाड़ली बहनों का जिक्र करते हुए कहा कि बहनों आप भी चिंता मत करो.. आपके लिए भी योजना बनी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो योजना चालू हो गई। एक भी योजना बंद नहीं होगी।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि बहनों आप भी चिंता मत करो.. आपके लिए भी योजना बनी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो योजना चालू हो गई। एक भी योजना बंद नहीं होगी। प्रत्येक योजना का पैसा दिया जाएगा। आपको पिछले चुनाव के समय एक हजार रुपए दे रहे थे। अभी 1250 रुपए दे रहे हैं, लेकिन आपके रोजगार चालू कराते हुए 1250 रुपए तो देंगे ही।
आगे कहा कि बहनों आपके इतने सारे उद्योग इसलिए ला रहे हैं कि उद्योग के माध्यम से घर में आप अपना कुछ काम करते-करते समय निकाल के वहां जाएं तो आपको और बड़ी राशि दिलाएंगे। जो कहा है उसको 4 साल के अंदर पूरा देने का प्रयास करेंगे। धीरे-धीरे पैसा आता जाएगा। राम जी की चिड़िया राम जी का खेत चुगों हमारी चिड़िया भर-भरपेट। आपके लिए तो सब कुछ है।
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि अब से गेहूं उपार्जन के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को मुट्ठी बांधकर एमपी को देश में नंबर वन राज्य बाने का संकल्प दिलाया है।
Published on:
01 Mar 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
