
MP News: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सोमवार को बालाघाट पहुंचे। यहां पर वह क्रम-से-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि सरेंडर हो जाओ, नहीं तो मार दिए जाओगे। इसके साथ ही सीएम ने 8500 पदों पर पुलिस भर्ती को स्वीकृति दे दी है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने नक्सलियों को लेकर कहा कि हमारे भोले-भाले लोगों के बीच भ्रम फैलाते हो, झूठ बोलते हो। कायराना हरकत करते हो। ऐसे लोगों से निपटने में सरकार पूरी तरह से सक्षम है। पुलिस बल की मदद से समाज खड़ा हो रहा है।
आगे कहा कि हम अन्याय करने वाले, अनावश्यक रूप से लोगों का खून बहाने वाले और लाल सलाम करने वालों को जीने का हक नहीं देंगे। इस धरती पर आपको जीने का हक नहीं देने वाले हैं।
डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि शीघ्र ही 8500 पदों पर भर्ती शुरु की जाएगी। सीएम डॉ मोहन यादव की ओर से स्वीकृति दे दी गई है। जल्द भर्ती शुरु करेंगे।
सीएम डॉ मोहन के द्वारा 64 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। मौके पर मौजूद सीएम और डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की वर्दी पर स्टार लगाया। जिसमें हॉक फोर्स के 62 जवान, पुलिस बल का एक और 36वीं बटालियन का एक जवान शामिल है।
Published on:
12 May 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
