
जून में पांच दिन विवाह के शुभ मुहूर्त, फिर चार माह बाद ही बज पाएगी शहनाई फोटो- AI Generated
MP News: अगर आप जून में शादी की योजना बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि इस महीने सिर्फ पांच ही शुभ विवाह मुहूर्त हैं और ये भी केवल शुरुआती दिनों में हैं। इसके बाद अगले चार महीनों तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
पं. शास्त्री ने बताया कि पहला मुहूर्त दो जून सोमवार को है। दूसरा चार जून बुधवार को है। तीसरा मुहूर्त पांच जून गुरुवार को हैं। चौथा मुहूर्त सात जून शनिवार को है। पांचवा मुहूर्त आठ जून रविवार को हैं। बताया कि इसके चार माह बाद तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं है। बीच में चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा। इस वजह से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। चातुर्मास नौ जून से एक नवंबर तक रहेंगे। दो नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त बनेंगे। ऐसे में जून के बाद शादी के लिए चार माह का इंतजार करना होगा।
पं. शास्त्री ने बताया कि नवंबर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे, जो दिसंबर तक चलेंगे। इस दौरान १७ दिन विवाह का योग है। नवंबर माह में विवाह के १४ और दिसंबर माह में विवाह के तीन मुहूर्त मिले हैं। उनके अनुसार नवंबर माह के दो, तीन, छह, आठ, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 तथा दिसंबर माह के चार, पांच और छह को विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं।
Published on:
31 May 2025 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
