
बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दीवास ने तीसरी बार जिले की महिलाओं को मॉडलिंग क्षेत्र में आगे बढ़ाने के अपने सिग्नेचर इवेंट, मिसेस बालाघाट-2023 का आयोजन किया। यह आयोजन 21 नवंबर को शहर के एक निजी लॉन में हुआ। प्रतियोगिता में अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे कर गायत्री बिसेन ने मिसेस बालाघाट का ताज पहना। जबकि फस्र्ट रनरअप मानसी मोदी और सेकंड रनरअप मिताली पारधी रही। वहीं अन्य कैटेगिरी में विवर्स च्वाईस में मानसी मोदी, मिसेस एवरग्रीन में राखी श्रीवास्तव, प्रिटिस्ट मॉम में जिया वाधवानी और न्यूली वेड में मौसम पटोले को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागी को तीन राउंड में जज किया गया। जिसमें महिला जजेस ने प्रतिभागी महिलाओं के रैंप, प्रश्नोत्तरी और अलग-अलग वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न और इंडियन ट्रेडीशनल पहनावे पर अपना निर्णय दिया। प्रतियोगिता में जिसमें अलग-अलग वर्गों में विवर्स च्वाईस, प्रिटी मॉम, एवरग्रीन, न्यूडी वेड, विनर, फस्र्ट और सेकंड रनरअप के प्रतिभागियों को 50 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुषी अंजुल अयंक मिश्रा, राधिका गोपाल सोनी, जज मिसेस इंदौर डॉ. रिया जैन, मुंबई से फैशन डिजाईनर साक्षी सुराना की उपस्थिति में किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दीवास अध्यक्ष मेघा चोपड़ा और सचिव रीतु माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन से जो फंड एकत्रित हुआ है। उस फंड का उपयोग आगामी 17 दिसंबर में पाŸवनाथ भवन में आयोजित मानव सेवार्थ कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए महिला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना शत-प्रतिशत दिया। निश्चित ही ऐसे आयोजन से महिलाएं प्रेरित होगी। भविष्य में आयोजन से जुडकऱ अपनी प्रतिभा को भी सामने लाएगी।
Published on:
22 Nov 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
