जानकारी के अनुसार नपा कार्यालय में गणेशोत्सव के दौरान स्कूली छात्राओं हेतु मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार स्वरूप उपहार भेंट किया गया। इस दौरान मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम अर्शिया अंजुम, द्वितीय रुपाली पिपरा तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से शिवानी तरवरे, हिमानी मुंजारे, भानु राहंगडाले रहीं। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर समान अंकों के साथ महिमा टेकाम तथा संगीता सैयाम, द्वितीय छाया भोंडें तथा तृतीय स्थान पर रेणुका बगड़ते रहीं। नपा द्वारा इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया।