
बालाघाट. मतदाताओं को जागरुक करने और प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिले में मौजूदा समय में 1345367 मतदाता है। मौजूदा समय में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के अनुसार जिले में पहली बार मतदान के लिए 2041 नए युवा मतदाता चिन्हित हुए है। इन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र भी आगामी दिनों में प्रदान किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या में कमी आई है।
जानकारी के अनुसार 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। जिला व मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन एमएलबी स्कूल परिसर बालाघाट में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान चिन्हित नए युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा। हालांकि, फोटोयुक्त नई मतदाता सूची का प्रकाशन होने पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा होगा।
मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में अब तक की स्थिति
जिले में 6 जनवरी से फोटोयुक्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ है। पुनरीक्षण के बाद से अब तक जिले में 7394 मतदाताओं ने फार्म 6 के तहत आवेदन किया है। यह आवेदन नए मतदाताओं के लिए है। 4962 मतदाताओं ने निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने के लिए फार्म 7 में आवेदन किया है। इसी तरह 7297 मतदाताओं ने निवास में बदलाव, मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार, ईपीआईसी के प्रतिस्थापन, पीडब्ल्यूडी के चिन्हांकन के लिए फार्म 8 में आवेदन किया है। इसी तरह 18 से 19 वर्ष के 2041 नए मतदाताओं ने फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र के लिए आवेदन किया है। इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल होने के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो सकता है।
मतदाताओं की संख्या हुई कम
जिले में चलाए गए फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले में मतदाताओं की संख्या में कमी आई है। हालांकि, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1345388 मतदाता थे। वर्ष 2024 में पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले में 1345367 मतदाता पाए गए हैं। हालांकि, 19653 मतदाताओं ने नाम संशोधन, सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह 2041 नए मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल होंगे। जिसके बाद जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है।
कटंगी में सबसे कम तो लांजी में सबसे अधिक मतदाता
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा समय में 1345367 मतदाता है। इसमें सबसे अधिक मतदाता लांजी विधानसभा क्षेत्र में 248564 तो सबसे कम कटंगी विधानसभा क्षेत्र में 202483 मतदाता शामिल है। इसके अलावा बैहर में 231693, परसवाड़ा में 225639, बालाघाट में 233121 और वारासिवनी में 203867 मतदाता शामिल है।
Published on:
24 Jan 2024 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
