
बालाघाट. जिले के रुपझर थाना क्षेत्र के सोनगुड्डा चौकी अंतर्गत सोनगुड्डा और सुंदरवाही मार्ग पर नक्सली बैनर और पर्चे मिले हैं। बैनर, पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने झमसिंह धुर्वे और कामरेड कमलू के हॉक फोर्स एनकाउंटर को एक्सपोज करने के लिए जिले की जनता का अभिवादन किया है। यह नक्सली बैनर और पर्चे हिंदी व अंग्रेजी भाषा में लिखे हुए हंै। जीआरबी डिविजन कमेटी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) बैनर, पर्चे लगाए जाने की जिम्मेदारी ली है। बैनर और पर्चे में आइजी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के बारे में भी नक्सलियों ने उल्लेख किया है।
जानकारी के अनुसार ये नक्सली बैनर और पर्चे सोनगुड्डा अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर लगाए गए थे। रविवार को ग्रामीणों को नक्सली बैनर, पर्चे दिखे। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने बैनर, पर्चों को जब्त कर लिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। जवानों को अलर्ट कर दिया गया है।
नक्सली बढ़ा रहे मूवमेंट
जिले में नक्सलियों का मूवमेंट लगातार बढ़ते जा रहा है। चुनाव पूर्व भी नक्सलियों ने बैनर, पोस्टर लगाकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया था। हालांकि, चुनाव के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते नक्सली किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए थे। जिले के सोनगुड्डा, डाबरी, पितकोना, चालीसबोड़ी, देवरबेली, चौरिया, कदला, बम्हनी, पालागोंदी, माटे, सुलसुली, सायर, संदूका, टेमनी, केराडीह, खमारडीह, बोदरा, आमानाला, नल्लेझरी, बरगुड, सतोना, चिलकोना, हर्राडीह, कोणपा, नरपी सहित ऐसे अन्य गांव हैं, जहां के जंगलों में नक्सलियों का मूवमेंट बना रहता है। इन क्षेत्रों में घना जंगल हैं। जिसका फायदा नक्सली उठा रहे हैं।
इनका कहना है
सोनगुड्डा चौकी क्षेत्र में मिले नक्सली बैनर, पर्चों को जब्त कर लिया गया है। मौजूदा समय में जिले में जिस तरह से नक्सली बैनर, पर्चे मिल रहे हैं, वह किसी शरारती तत्वों या नक्सली समर्थकों की शरारत हो सकती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
-समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट
Published on:
10 Dec 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
