27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर दिया रक्तदान एवं अंगदान का संदेश

इस वर्ष 24 नवम्बर को 71 वां एनसीसी दिवस मनाया जाना है।

less than 1 minute read
Google source verification
एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर दिया रक्तदान एवं अंगदान का संदेश

एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर दिया रक्तदान एवं अंगदान का संदेश

बालाघाट. प्रति वर्ष नवम्बर माह के चौथे रविवार को एनसीसी स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 24 नवम्बर को 71 वां एनसीसी दिवस मनाया जाना है। इसी तारतम्य में 18 नवंबर को शासकीय महाविद्यालय बालाघाट के एनसीसी केडेट्स द्वारा बूढ़ी हास्पिटल में रक्तदान किया गया। 21 नवंबर को एनसीसी केडेट्स ने रैली के निकालकर अंगदान एवं रक्तदान का संदेश दिया।
एनसीसी केडेट्स की रैली एनसीसी कार्यालय से प्रारंभ हुई एवं पीजी कालेज बालाघाट में एक सभा मे तब्दील हुई। सभा में 6 मप्र स्वतन्त्र कम्पनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एपीएस सन्धू द्वारा रक्तदान करने वाले कैडेट्स को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया तथा रक्तदान का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान देते हैं। बूढ़ी हास्पिटल बालाघाट से पधारी डॉ श्यामा धालेकर ने इस अवसर पर कहा कि हमें मरणोपरांत अपने शरीर के अंगों का दान करना चाहिए ताकि अन्य किसी के काम हमारे अंग आ सके एवं उसे जीवन दान मिल सके।
इस अवसर पर कैप्टन आरएन झारिया ने कैडेट्स को अंगदान एवं रक्तदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन चीफ आफिसर बीएल रााणा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सेकंड आफिसर कंचन महाजन, सीएचएम सुभाषचन्द्र, हवलदार दिनेश कुमार एवं एनसीसी पीआई स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।