23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सल प्रभावित ग्राम पालागोंदी पहुंचे अधिकारी

17 विभागों ने चालिसबोड़ी, कावेली और मोहनपुर के नागरिकों को दिया हितलाभ 126 नागरिकों को 9 विभागों की योजनाओं का दिया लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
126 नागरिकों को 9 विभागों की योजनाओं का दिया लाभ

126 नागरिकों को 9 विभागों की योजनाओं का दिया लाभ

जिले के नक्सल क्षेत्र में दुर्गम गांव पालागोंदी में शनिवार को जिला प्रशासन के 19 विभागों ने संपर्क शिविर लगाया। कलेक्टर मीना ने शिविर के संबंध में कहा कि जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से ऐसे शिविर लगाकर वहां के नागरिकों की समस्याओं को जानने और उन्हें सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हंै। साथ ही कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हम संपर्क कर उनकी आवश्यकताओं को महसूस करते हुए लाभ भी दे रहे हंै। शिविर के दौरान पेंशन योजना में 12, संबल के 41, जाति प्रमाण पत्र 16, खाद्याह्न पर्ची 37, कृषि बीज वितरण 9, आयुष्मान कार्ड 7, लाडली लक्ष्मी के 2 और सोलर लाइट ट्रेप व गेंदा फूल के 1-1 हितग्राही को लाभ दिया गया। यह शिविर मुख्य रूप से आईजी संजय सिंह, जिला और पुलिस प्रशासन ने आयोजित किया।

नक्सल में कोई भविष्य नहीं

शिविर में आईजी संजय सिंह ने कहा कि जो लोग भटक गए हैं और वे नक्सल क्षेत्र में चले गए हंै। उन्हें परिवार और गांव वाले समझाएं, नक्सल में कोई भविष्य नहीं है। मप्र शासन की आत्मसमर्पण नीति बहुत अच्छी है। इसमें नौकरली के साथ अन्य लाभ भी है। पुलिस की मदद करें और ईनाम भी पाए। शिविर में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, एएसपी आदर्शकान्त शुक्ला, एसडीएम प्रदीप कौरव, सीईओ धनीराम उइके, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री अड़मे, महाप्रबंधक एमपीआरआरडी माया परते सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

320 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

परसवाड़ा ब्लॉक के ग्राम पालागोंदी में जनकल्याण शिविर में चालिसबोड़ी, कावेली और मोहनपुर के 320 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण के लिए एक हितग्राही, कान की बीमारी के लिए एक, मधुमेह के 10, टीबी के 85 हितग्राहियों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 33 एक्सरे किए गए। जिनमें से 09 पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए गए।