बालाघाट। जनपद की ग्राम पंचायत भरवेली में पदस्थ सचिव चाणक्य चौबे पर मनमानी करने का आरोप लग रहा है। पंचायत और योजनाओं को लेकर हितग्राही परेशान हो रहे हंै। बताया गया कि गत दिवस भी सचिव अचानक पंचायत कर्मचारी को छुट्टी देकर स्वयं भी छुट्टी पर चले गए। ऐसे में ग्रामीण हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना भरवेली सरपंच गीता बिसेन को दी गई। जिन्होंने पंचायत खुलवाकर दोपहर में पुन: कर्मचारियों को बुलवाकर हितग्राहियों के कार्य शुरू करवाए।
स्थानीय ग्रामीणों के आरोप है कि पंचायत सचिव चौबे की कार्यप्रणाली से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं तालमेल के अभाव में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मार्च को शासकीय अवकाश ना होने के बावजूद भी यहां पदस्थ भरवेली सचिव कार्यालय बंद कर छुट्टी पर चले गए। पंचायत के अन्य कर्मचारियों को भी छुट्टी दे दी। इस कारण मप्र शासन की महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंची हितग्राही महिलाओं को पंचायत कार्यालय बदं होने पर परेशानियों को सामना करना पड़ा।