13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री बस, बड़ा हादसा टला

. जिले के सीमावर्ती गांव महकेपार में मंगलवार को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chhindwara Online

Oct 27, 2015

balaghat

balaghat



बालाघाट.
जिले के सीमावर्ती गांव महकेपार में मंगलवार को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। एक यात्री बस का स्टेयरिंग लॉक होने से वह अनियंत्रित होकर रोड किनारे उतर गई। इस दौरान बस ने राह से जा रहे बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए महकेपार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर को यात्री बस कन्हडग़ांव से बालाघाट की ओर आ रही थी। जब यह यात्री बस महकेपार पहुंची थी, तब एक पिन टूट जाने के कारण उसका स्टेयरिंग लॉक हो गया। इस कारण बस अनियंत्रित हो गई। जो सीधे रोड किनारे घुस गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे बाइक सवार खैरलांजी निवासी देजराज पिता जीवनलाल उइके और अमोद बोमचार इसकी चपेट में आ गए। बस से ठोकर लगने के कारण ये दोनों बाइक सवार घायल हो गए। हालांकि, इन बाइक सवारों को ज्यादा चोटें नहीं आई। जिन्हें तत्काल ही महकेपार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। इधर, देजराज की शिकायत पर महकेपार पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

-------------------------