जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर को यात्री बस कन्हडग़ांव से बालाघाट की ओर आ रही थी। जब यह यात्री बस महकेपार पहुंची थी, तब एक पिन टूट जाने के कारण उसका स्टेयरिंग लॉक हो गया। इस कारण बस अनियंत्रित हो गई। जो सीधे रोड किनारे घुस गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे बाइक सवार खैरलांजी निवासी देजराज पिता जीवनलाल उइके और अमोद बोमचार इसकी चपेट में आ गए। बस से ठोकर लगने के कारण ये दोनों बाइक सवार घायल हो गए। हालांकि, इन बाइक सवारों को ज्यादा चोटें नहीं आई। जिन्हें तत्काल ही महकेपार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। इधर, देजराज की शिकायत पर महकेपार पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।