
कुएं से जहरीली गैस के रिसाव से दहशत, मोटर निकालने उतरे 2 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार को एक कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से दो किसानों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। घटना जिले के अंतर्गत आने वाले पांढरवानी के उदासीटोला की है, जहां जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आकर दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, खेत में स्थित कुएं की मोटर खराब हो गई थी, जिसे सुधारने के लिए 28 वर्षीय रामलाल नागेश्वर कुएं में उतरे थे, जो कुएं के भीतर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए थे। जिसे बचाने खेत में काम कर रहे एक अन्य व्यक्ति भी उतरे और वो भी बेहोश हो गए।
मामला जिले के लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम उदासीटोला पांढरवानी का है। यहां दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कुएं में मोटर सुधारने के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से दो किसानों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर लालबर्रा तहसीलदार, एसडीओपी वारासिवनी, एसडीएम कामिनी ठाकुर, प्रभारी थाना प्रभारी विजय बघेल, सरपंच अनीस खान समेत लालबर्रा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कुएं में गिरे हुए दोनों किसानों को बाहर निकाला, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी।
इस तरह चली गईं दो जानें
मामले को लेकर लालबर्रा पुलिस का कहना है कि, ग्राम पांढरवानी लालबर्रा के रहने वाले 50 वर्षीय किसान जीवनलाल पिता मंसु पंचेश्वर और 27 वर्षीय रामलाल पिता बोधीलाल नागेश्वर खेत में काम करने गए थे। खेत के कुएं में लगी मोटर लगातार हो रही बारिश के कारण खराब हो गई थी। इसी दौरान कुएं में सबसे पहले रामलाल नागेश्वर उतरा और उसका जीजा फत्तेलाल ऊपर ही था। जहरीली गैस से दम घुटने पर रामलाल ने आवाज लगाई। तभी जीवनलाल पंचेश्वर आया और वो भी कुएं में उतरा, लेकिन वो भी जहरीली गैसे की चपेट में आकर बेहोश हो गया।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया
इस घटना की सूचना पुलिस और ग्रामीणों को रामलाल के जीजा फत्तेलाल द्वारा दी गई। घटना के संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विजय बघेल ने बताया कि, कुएं में मोटर सुधारने उतरे दो किसानों की जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से मौत हो गई। फिलहाल, दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
Published on:
10 Jul 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
