scriptPolice Action-रिसोर्ट में चल रहा था जुआ, जुआ फड पर दी दबिश,5 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख नगद, एक कार, 8 मोबाइल जब्त | Police Action- Gambling was going on in the resort, raid on gambling den, 5 gamblers arrested, 3 lakh cash, one car, 8 mobiles seized | Patrika News
बालाघाट

Police Action-रिसोर्ट में चल रहा था जुआ, जुआ फड पर दी दबिश,5 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख नगद, एक कार, 8 मोबाइल जब्त

बैहर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाफन रिसोर्ट पर छापामार कार्रवाई की। जहां रिसोर्ट के एक कमरे में चल रहे जुआ फड पर कार्रवाई की। इस दौरान 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के पास से 3 लाख 17 हजार रुपए नगद, एक कार और 8 मोबाइल को जब्त किया है। बालाघाट/बैहर. […]

बालाघाटAug 13, 2024 / 10:12 pm

Bhaneshwar sakure

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

बैहर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाफन रिसोर्ट पर छापामार कार्रवाई की। जहां रिसोर्ट के एक कमरे में चल रहे जुआ फड पर कार्रवाई की। इस दौरान 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के पास से 3 लाख 17 हजार रुपए नगद, एक कार और 8 मोबाइल को जब्त किया है।
बालाघाट/बैहर. बैहर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाफन रिसोर्ट पर छापामार कार्रवाई की। जहां रिसोर्ट के एक कमरे में चल रहे जुआ फड पर कार्रवाई की। इस दौरान 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के पास से 3 लाख 17 हजार रुपए नगद, एक कार और 8 मोबाइल को जब्त किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ 13 पब्लिक गेंबलिंग एक्ट, 112 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
बैहर थाना पुलिस ने बताया कि एसपी समीर सौरभ ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना बैहर पुलिस ने यह कार्रवाई की। सूचना के आधार पर लाफन रिसोर्ट में छापा मारा गया। पैसों का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी मलाजखंड नरेन्द्र यादव, थाना प्रभारी बैहर राम कुमार रघुवंशी और प्रधान आरक्षक संत राम परते के नेतृत्व में 3 टीमें तैयार की गई थी। इसी टीम ने सूचना के आधार पर जुआ फड पर कार्रवाई की है।
इस मामले में तारेश पिता रविशंकर रावते (35) निवासी डोंगरगढ़, प्रदीप परगन साहू (36) निवासी बेमतरा, गुलाम पिता अश्फाक मुस्तफा (43) निवासी डोंगरगढ़, हेमंत पिता स्व. रघुवंश राजपूत (38) निवासी सातीनगर राजनांदगांव और शुभम पिता शशिकांत चौहान (30) निवासी तुलसीनगर राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान जुआरियों के पास से 317000 रुपए नगद, कार क्रमांक सीजी 08 एआर 4731 और 8 मोबाइल को जब्त किया गया है।

Hindi News/ Balaghat / Police Action-रिसोर्ट में चल रहा था जुआ, जुआ फड पर दी दबिश,5 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख नगद, एक कार, 8 मोबाइल जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो