27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

सराफा दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से जब्त की गई 7 नग सोने की चैनबाइक, चाकू, मोबाइल सहित 7 लाख का सामान जब्त

Google source verification

बालाघाट. दो दिन पूर्व शहर के महावीर चौक स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में हुई लूट के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 लाख कीमत की 7 नग सोने की चैन सहित लूट के लिए उपयोग में लाई गई एक बाइक, दो नग मोबाइल और एक चाकू सहित कुल 7 लाख का मशरूका जब्त किया है। आरोपियों में महाराष्ट्र गोंदिया के आमगांव वार्ड 3 निवासी अनमोल पिता मानिकलाल आरसे और किरनापुर लवेरी वार्ड 7 निवासी रीना पति लोकेश बम्बुरे है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 506, 34 सहित अन्य संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है
सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि महावीर चौक स्थित मां ज्वेलर्स में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से लूट की सामग्री सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हैं। वहीं विभिन्न थानों से आरोपियों के अन्य अपराधों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। जिन्होंने आगामी समय में अन्य मामलों के भी खुलासे होने की संभावना जताई है। व्यापारियों से भी पूरे मार्केट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में सहयोग करने की बात कही गई है।