31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश को हिन्दु बनाने निकाली गई राष्ट्र चेतना यात्रा पहुंची बालाघाट

सनातन सभा, राष्ट्रीय विचार मंच ने किया स्वागतसामाजिक समरसता से देश बन सकता है हिन्दु राष्ट्र-स्वामी हितेश्वर नाथ

2 min read
Google source verification
देश को हिन्दु बनाने निकाली गई राष्ट्र चेतना यात्रा पहुंची बालाघाट

देश को हिन्दु बनाने निकाली गई राष्ट्र चेतना यात्रा पहुंची बालाघाट


बालाघाट. देश को हिन्दु राष्ट्र बनाने और सनातन धर्म की अलख जगाने 5 जून को राजाराम ओरछा से मध्यप्रदेश में राष्ट्र चेतना यात्रा लेकर निकले महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ महाराज 16 जून को बालाघाट पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में सनातन सभा और राष्ट्रीय विचार मंच ने स्वामी हितेश्वर नाथ का स्वागत किया। स्वामी हितेश्वर नाथ ने मध्यप्रदेश से पूर्व गुजरात, उत्तप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में राष्ट्र चेतना यात्रा निकाल चुके हैं। 5 जून से निकली इस यात्रा का समापन 5 जुलाई को भोपाल में होगा।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ ने कहा कि बागेश्वरधाम के साथ बालाजी है और हमारे साथ हनुमानजी। वह पर्चा देखकर परेशानी को दूर करने की बात कहते हैं, हम माथे की लकीर देख परेशान की समस्या हल कर सकते है। आज हर कोई दुखी है। फिर वह अडानी या अंबानी ही क्यों न हो। वे सात वर्षों से देश को हिन्दु राष्ट्र बनाने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को यदि हिन्दु राष्ट्र बनाना है तो हमें सामाजिक समरसता लानी होगी। जो बड़ेे मंचों से नहीं बल्कि भजन और भोजन से आएगी। हमारा चिंतन हमारी संस्कृति और सनातन है।
महाराज ने कहा कि कश्मीर में सबसे अधिक कश्मीर पंडित धनाढ्य थे। लेकिन उनमें एकता नहीं थी। वह संगठित नहीं थे। जिसके कारण उन्हें दर-दर भटकना पड़ा। जिस दिन हिन्दु सनातन की ताकत को समझ लेगा, उस दिन इस्लाम खतरे में पड़ जाएगा। सनातन की ताकत को समझकर हम सामाजिक समरसता को बढ़ाएं। एकात्म मानववाद का पालन करें। हमें राममंदिर के बाद देश में राम राज्य चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद धर्म के आधार पर पाकिस्तान बना। यदि कोई पाकिस्तान नहीं गए तो कोई बात नहीं, यहां मर्यादा के साथ रहे। लव जेहाद के नाम से बेटियों के साथ बर्बरता, गलत काम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातें कही।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विचार मंच संरक्षक रमेश रंगलानी, संयोजिका लता एलकर, सनातन सभा अध्यक्ष महेश खजांची, महासचिव अभय सेठिया, महिला उपाध्यक्ष मीना चावड़ा, राजेन्द्र शुक्ल सहित सनातन सभा के अन्य पदाधिकारी, सदस्य व धर्मावलंबी मौजूद थे।

Story Loader