20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण किसानों को लाभान्वित करने लगाया गया राजस्व शिविर

ग्राम पंचायत कंजई में लगा राजस्व शिविर प्रभारी तहसीलदार गोयल ने ग्रामीणों को दी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
rajsva

ग्रामीण किसानों को लाभान्वित करने लगाया गया राजस्व शिविर

बालाघाट/लालबर्रा. जिले के तहसील लालबर्रा के ग्राम कंजई पंचायत के इंदिरा कक्ष सभागार में मप्र शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण किसानों भूमिस्वामियों के विवादित, अविवादित भूमि नामांतरण, राजस्व फर्द बंटवारा, फौती दाखला और नवीन भू अधिकार ऋण पुस्तिका बनाने तथा सीमंाकन संबंधी आवेदन और नक्शा, खसरा किस्तबंदी वितरण को लेकर एक दिवसीय राजस्व शिविर ग्राम कंजई, भांडामुर्री, बिरोलीटोला, टेंगनीखुर्द, व अन्य ग्रामीण किसानों के लिए ग्राम पंचायत सरपंच कामिनी बिसेन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से लालबर्रा तहसील के प्रभारी तहसीलदार विनित गोयल ने उपस्थित होकर किसानों को राजस्व की योजनाएं और प्रक्रिया के क्रियान्वयन की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीण किसानों को सरलतम ढंग से राजस्व संबंधी कार्यों को बताया और ग्राम विकास कार्यो की सराहना की। साथ ही ग्रामीणों किसानों को लाभान्वित करने हेतु उनके विविध राजस्व प्रकरण ग्राम में लिए गये। इस अवसर पर प्रथम आगमन पर ग्राम पंचायत की ओर से प्रभारी तहसीलदार गोयल का स्वागत वंदन किया गया और राजस्व शिविर का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पूजन-अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
राजस्व शिविर से कई ग्रामीण किसान भूमि स्वामी लाभाविंत हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपसरपंच कुसनाजी तुरकर, सरपंच प्रतिनिधि आशीष बिसेन, समाजसेवी बुद्धसिंह पारधी, सचिव गुलाबसिंह तेकाम, रोजगार सहायक सीताराम पंचेश्वर, हल्का राजस्व पटवारी प्रवीण राहंगडाले, ग्राम रक्षक तामेश्वर डोंगरे, अनील बगारे, शिवप्रसाद पंद्रे, सेवकराम इनवाती और अन्य जन उपस्थित थे।