8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Review-राजस्व महाअभियान की समीक्षा-कम प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कलेक्टर मृणाल मीणा ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से राजस्व महाअभियान-2 की समीक्षा की। उनके द्वारा की गई यह चौथी समीक्षा थी। पहली बार की गई समीक्षा में प्रति पटवारी 50-50 नक्शा तरमीम और इकेवायसी का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के आस पास भी किसी तहसील में काम नहीं होने पर कलेक्टर […]

2 min read
Google source verification
समीक्षा

बैठक में समीक्षा करते कलेक्टर।

कलेक्टर मृणाल मीणा ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से राजस्व महाअभियान-2 की समीक्षा की। उनके द्वारा की गई यह चौथी समीक्षा थी। पहली बार की गई समीक्षा में प्रति पटवारी 50-50 नक्शा तरमीम और इकेवायसी का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के आस पास भी किसी तहसील में काम नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है।

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीणा ने गुरुवार को वीसी के माध्यम से राजस्व महाअभियान-2 की समीक्षा की। उनके द्वारा की गई यह चौथी समीक्षा थी। पहली बार की गई समीक्षा में प्रति पटवारी 50-50 नक्शा तरमीम और इकेवायसी का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के आस पास भी किसी तहसील में काम नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। हालांकि जिले की अन्य तहसीलों के मुकाबले बिरसा, बैहर और परसवाड़ा में अच्छा कार्य किया गया। फिर भी वे अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।
कलेक्टर मीना ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि पटवारियों से काम नहीं ले पाना गंभीर विषय है। वो भी ऐसे समय मे जब प्रदेश में अभियान चल रहा है। आम दिनों में तो क्या काम कर रहें होंगे, उन्होंने कहा कि महाभियान में प्रगति नहीं होना एसडीएम और तहसीलदार पर भी प्रश्न खड़े कर रहा है। कलेक्टर ने प्रगति नहीं होने की स्थिति में तहसीलदारों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम से प्रस्ताव मांगे है। बैठक में अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर एमआर कोल, एसएलआर स्मिता देशमुख और तहसीलों व अनुभागों से सभी एसडीएम जुड़े रहे।
कलेक्टर ने अभियान में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर सभी तहसीलदारों से कहा कि जिस भी तहसील कार्यालय में पटवारी कार्य कर रहे है। उनसे भी तरमीम व इकेवायसी के कार्य करवाए। इसके अलावा नए या पुराने पटवारी सभी इसी कार्य पर फोकस होंगे। उन्होंने कहा कि नए पटवारी हो या पुराने सभी राजस्व विभाग में आते हैं। उनसे भी अभियान के कार्य करवाना आवश्यक है। लामता तहसीलदार की प्रगति अत्यंत कम सहित पटवारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर और एसएलआर को निर्देश दिए है कि राजस्व के कोर कार्य में अपनी क्षमता नहीं दिखाने पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में तहसीलदार वार तहसीलदारों व एसडीएम से प्रगति रिपोर्ट पर जानकारी ली। साथ ही तहसीलदारों द्वारा दिए गए जवाबों पर पिछले 5 दिनों में हुए कार्यों की जानकारी ली। बुधवार को तिरोड़ी में 151 तरमीम हुई। जबकि यहां 26 पटवारी है। वारासिवनी में 361 तरमीम, कटंगी में 239 नक्शा तरमीम व 238 इकेवायसी, किरनापुर में 785, बालाघाट में 197 नक्शा तरमीम, 318 इकेवायसी, लालबर्रा में 258, लामता में 309 नक्शा तरमीम उठाने का कार्य हुआ है।