19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोशन यादव बनाए गए यादव समाज लांजी ब्लॉक अध्यक्ष

यादव समाज युवा संगठन व महिला संगठन लांजी की ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार

2 min read
Google source verification
रोशन यादव बनाए गए यादव समाज लांजी ब्लॉक अध्यक्ष

रोशन यादव बनाए गए यादव समाज लांजी ब्लॉक अध्यक्ष

लांजी. जनपद क्षेत्र के ग्राम पालडोंगरी में यादव समाज युवा संगठन की आवश्यक बैठक संपन्न की गई। बैठक में लांजी ब्लॉक में युवा संगठन का विस्तार व ब्लॉक में होने वाले प्रतिभावान बच्चो के सम्मान समारोह पर विशेष चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में अतिथि के रूप में यादव समाज युवा संगठन के जिलाध्यक्ष मतेश यादव पहुंचे थे। सर्व प्रथम श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की गई व यादव समाज के युवा ब्लॉक अध्यक्ष रोशन यादव द्वारा समस्त ग्राम के ग्राम अध्यक्ष से परिचय करवाया गया। इसके बाद संगठन को कैसे आगे लाएं इस पर समस्त ग्रामों को अपनी-अपनी बाते रखने का अवसर दिया गया। यादव समाज युवा संगठन के जिलाध्यक्ष मतेश यादव ने बताया कि संगठन किस तरह ब्लॉक व जिला स्तर पर काम कर रहा है। शिक्षा व रोजगार को लेकर जिले से लेकर ब्लाक स्तर पर काम चल रहे हंै। साथ ही कोई यदि एसी परिस्थिति आ जाए की अस्पताल में किसी यादव बंधुओ रक्त की जरुरत हो तो जिला संगठन के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जाता है।
जल्द होगा सम्मान समारोह
युवा ब्लाक अध्यक्ष रोशन यादव ने बताया की जल्द की लांजी ब्लॉक में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह व समाज के लिए अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानीत किया जाएगा। साथ ही समस्त ग्रामों की सहमति से ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। सर्वसम्मति से ब्लाक लांजी में अहीर यादव समाज युवा संगठन व महिला संगठन के पदाधिकारीयों का गठन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष रोशन यादव, उपाध्यक्ष देवेंद्र बघाडे, सचिव सुनिल बघाडे, सहसचिव नवीन भास्कर, कोषाध्यक्ष कृष्ण यादव, सहकोषाध्यक्ष दुर्योधन बघाडे, मीडिया प्रभारी मोहित यादव, संरक्षक मुकेश बघाडे, निकेश करसायल, निकेश बघाडे, कुशलाल करसायल को नियुक्त किया गया।
इसी तरह महिला अहीर यादव समाज संगठन लांजी अध्यक्ष पद पर मीना सोनवाने, उपाध्यक्ष अनुशया यादव, सचिव रीना यादव, सहसचिव अनीता भैसारे, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी बघाडे, सहकोषाध्यक्ष कुशुम राऊत, संरक्षक धनेश्वरी बघाडे, देवकी भैसारे, सुनीता बघाडे को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से जगत नागेश्वर, महारू रक्शे, रमेश राउत, रोशन राउत, रामकिशोर बघाडेे, मदन सोनवाने, नरेश बघाडे, तुलसी बघाडे, अरविंद सोनवाने, राजकुमार भैसारे, डुडेश्वर बघाडे, नंदकिशोर करसायल, इंद्रकुमार रक्शे, सदन बघाडे, बिप्ती करसायल, द्वारका चौधरी, कलावती बघाडे, अनीता बघाडे, सत्यवती करसायल, सुनीता रक्सेले आदि उपस्थित रहे।