19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राउरकेला व वायबीएफसी अकोला की टीम विजयी

पांचवें दिन का पहला मैच राउर केला ओडि़सा व रेडमउ रेडएफसी के मध्य खेला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Oct 07, 2016

balaghat

balaghat

बालाघाट/उकवा.
सार्वजनिक दुर्गा समिति उकवा व मॉयल लि. उकवा खान के तत्वाधान में 3 अक्टूबर से खेल जा रही आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगता के पांचवें दिन का पहला मैच राउर केला ओडि़सा व रेडमउ रेडएफसी के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम एक-एक गोल से बराबर पर ही।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच ट्रायब्रेकर से फैसला किया गया। जिसमें राउरकेला ओडि़सा की टीम 5-4 से विजयी रही। इस मैच मे निर्णायक की भूमिका रफीक हाजमी व इब्राहिम बक्स ने निभाई।


इसी तरह दिन का दूसरा मैच वायबीएफसी अकोला व टीएफए रतलाम के बीच खेला गया। जिसमें वायबीएफसी अकोला की टीम 2-0 से विजयी रही। इस मैच में निर्णायक की भूमिका कमल पंवार व रोहित यादव ने निभाई। इन रोमांचक मैच को देखने काफी बड़ी संख्या में फुटबॉल खेल प्रेमियों की भीड़ भी देखी गई। जिन्होंने तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।

ये भी पढ़ें

image