इसी तरह दिन का दूसरा मैच वायबीएफसी अकोला व टीएफए रतलाम के बीच खेला गया। जिसमें वायबीएफसी अकोला की टीम 2-0 से विजयी रही। इस मैच में निर्णायक की भूमिका कमल पंवार व रोहित यादव ने निभाई। इन रोमांचक मैच को देखने काफी बड़ी संख्या में फुटबॉल खेल प्रेमियों की भीड़ भी देखी गई। जिन्होंने तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।