24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्इंधाम झालीवाड़ा में सांई महोत्सव 22 से

11 दिनों तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के साथ 1 जनवरी को महा भंडारे के साथ होगा समापन

less than 1 minute read
Google source verification
सार्इंधाम झालीवाड़ा में सांई महोत्सव 22 से

सार्इंधाम झालीवाड़ा में सांई महोत्सव 22 से


वारासिवनी. ग्राम पंचायत झालीवाड़ा अब सार्इंधाम के नाम से क्षेत्र एवं दूरदराज में पहचाना जाने लगा है। प्रतिवर्ष होने वाला सार्इंमेला अपनी भव्यता एवं साई भक्तों के लिए अपनी मानता पूरी करने का धाम बन चुका है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी सार्इंधाम झालीवाड़ा में श्रीसाईं मंदिर समिति एवं ग्रामीणो के तत्वाधान में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव 2019 का आयोजन 22 दिसम्बर से प्रारंभ किया जाएगा। श्रीसाईं मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश पटले ने बताया कि 22 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्रीसॉईं मंदिर वार्षिकोत्सव का 11 दिवसीय आयोजन भक्तों के लिए प्रतीक्षा का विषय बना हुआ है। इस अंत राज्यीय स्तर ख्याति प्राप्त यह वार्षिकोत्सव अपने 10 वें संस्करण में व्यापक स्वरूप में होगा। पटले ने बताया कि वार्षिकोत्सव का प्रारंभ 22 दिसम्बर को विभिन्न प्रतिकात्मक एवं धार्मिक झांकियों से सुशोभित कलश यात्रा का आयोजन श्री सॉई मंदिर प्रांगण से सम्पूर्ण ग्राम का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी।
वहीं 23 से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक गणेश महापुराण कथा का प्रवचन आचार्य पं. ब्रम्हानंद दास महाराज के द्वारा किया जाएगा। साथ ही 23 से 31 दिसम्बर तक रात्रि 8 से 11 बजे तक महाभारत लीला का नाट्य मंचन का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गोवर्धन एवं मथुरा के सुप्रसिद्ध कलाकारो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। पटले ने बताया कि 1 जनवरी 2020 को श्री साईं बाबा का विशाल भंडारा का वितरण दोपहर 12 बजे की आरती के बाद से प्रारम्भ होकर शाम 7 बजे तक होगा। आयोजन की अंतिम संध्या भारत के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी एण्ड पार्टी रायगढ़ द्वारा झांकीयों एवं सांस्कृतिक नृत्यों के साथ भजनो की प्रस्तुती दी जाएगी। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील समिति पदाधिकारियों द्वारा की गई है।