
समता सैनिक दल ने दिया बाबा साहब को सलामी
बालाघाट। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहब आम्बेडकर जयंती की 128 वीं वर्षगाठ पर दि बुद्धिस्ट आफ सोसायटी का संरक्षण विभाग समता सैनिक दल बालाघाट द्वारा डॉ स्थानीय आम्बेडकर चौक बालाघाट में सलामी देकर बाबा साहब को सेल्युट कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान उनके विचारो को प्रचारित और प्रसारित करने तथा समाज का संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक जयंती समारोह के अध्यक्ष विनोद कामड़े एवं अन्य पदाधिकारी दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष चरणदास ढेंगरे, समता सैनिक दल के जिला प्रभारी शीलरत्न बौद्ध, समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष आदर्श बौद्ध सहित समाज के अन्य गणमान्य, सामाजिक बंधु डॉ आम्बेडकर चौक में बाबा साहब को माल्यार्पण किया गया। इसके बाद पूजा वंदना की गई। इसके बाद समता सैनिक दल द्वारा बाबा साहब को सलामी दी गई। आम्बेडकर चौक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली के सामने समता सैनिक दल की बटालियन रैली का नेतृत्व कर आगे बड़ती रही। इस समता सैनिक दल के बटालियन में मुख्य रूप से अरविंद उके, आकाश चौरे, अभिषेक मेश्राम, आशा कामड़े, स्मिता पाटिल, प्रियंका गोस्वामी, रश्मि चौधरी, नमिता फुलोके, दिप्ती लांजेवार एकता चौहान, दीपा फुलमारी, शीतल खोब्रागड़े, सागर डहाटे, अभिनय लांजेवार, साधना ढेंगरे, हेमलता डोंगरे समता सैकिन दल की बटालियन में उपस्थित रहे। यह रैली हनुमान चौक, सुभाष चौक, गुजरी चौक होते हुए नगर भ्रमण करते हुए उत्कृष्ट स्कूल मैदान में पहुचकर रैली का समापन किया गया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम किया गया। मंचीय कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के विचारो पर उदबोधन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु एवं सभी नागरिक गण उपस्थित रहे।
Published on:
17 Apr 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
