
कटंगी में धूमधाम से मनाई सेन जयंती
कटंगी। नगर में सेन समाज के द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जंयती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के सभी युवक-युवती, महिला एवं पुरूष शामिल हुए। वहीं सतारा रोड स्थित सेन जी महाराज के मंदिर में समस्त स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना की गई। सेन जंयती के अवसर पर दिन भर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी चलते रहे। शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से किया गया था। जिसने नगर का भम्रण कर यथास्थान पर विराम लिया। वहीं शाम 6 बजे सेन भवन में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक टामलाल सहारे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसके अलावा समाज के अन्य वरिष्टजन विशेष अतिथियों ने शिकरत की। इस दौरान सामाजिक विषयों पर वक्ताओं ने अपने विस्तार से विचार रखे।
सेन जंयती कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर व्यवस्थापक पूनमचंद नागमोते, संरक्षक नरेन्द्र कड़वे, बलदेव कड़वे, नगर अध्यक्ष विनोद कड़वे, भरत नागमोते, आंनद कड़वे, दिवानचंद कड़वे, थानसिंह पगाड़े, अशोक कड़वे, चन्द्रकांत उरकुड़े, राजेश कड़वे, सुखदेव सेन, सुरेन्द्र कड़वे, सुरेश नागमोते, फुलचंद कड़वे, मुरारी नागमोते, रमेश कड़वे, देवाजी नागमोते, दिलीप कडवे, महानंद कड़वे, उमाशंकर लांजेवार, राजेन्द्र कड़वे, विकास नागमोते, गोपाल कडवे, अशोक नागमोते, अंकित श्रीवास, अंचल नागमोते, प्रमोद कड़वे, जगदीश कड़वे, दीपक नागमोते, सुधीर श्रीवास, प्रफुल्ल तैयकर, मुकेश कड़वे, सुनील मेश्राम, अजय नागमोते, भागेश्वर कड़वे, राजु कड़वे, योगेश्वर कड़वे, अनिल नागमोते सहित समस्त स्वजातीय बंधुओं की सराहनीय भूमिका रही।
Published on:
04 May 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
