
कबड्डी महाकुंभ में 9 को खेले जाएंगे सेमीफायनल, फायनल मैच
बालाघाट. नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जिला कबड्डी संघ के तत्वाशधान में खेली जा रही स्व. प्रतिला शीतल जायसवाल की स्मृति राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का 9 जनवरी को सेमीफायनल, फायनल मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन शाम के समय में खेले गए पहले क्वार्टर फायनल मैच में बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक द्वारा राज्य स्तरीय स्पर्धा आयोजित कर प्रशंसनीय कार्य किया है। आज जिस तरह से खेल के माध्यम से महिलाएं समाज के सामने आ रही है, यह बदलते भारत की पहचान है। अब क्रिकेट के बाद गांव-गांव में कबड्डी भी खेली जा रही है। महिला युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर में बालाघाट जिला वैसे ही महिलाओं की संख्या में एक अलग पहचान रखता है, ऐसे में यहां सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित और आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय बिसेन ने कहा कि खेल में हार-जीत निश्चित है, जो हारता है वह अपने कमियों से सीखे और जीतता है वह और आगे बढऩे के लिए प्रयास करें।
तीसरे दिन खेले गए 8 लीग मैच
तीसरे दिन आठ लीग मैच खेले गए। प्री-क्वार्टर फायनल मैच में इंदौर, सागर, बालाघाट, भोपाल, नर्मदा पुरम, जबलपुर, इंदौर बी और ग्वालियर विजेता रही। प्रतियोगिता में सायंकाल खेले गए प्रतियोगिता के प्रथम क्वार्टर फायनल मैच इंदौर कार्पोरेशन बनाम सागर के बीच खेला गया। जिसमें सागर ने जीत दर्ज कर सेमीफायनल में प्रवेश किया। इस मैच में पूर्व इंडियन प्लेयर एवं गोल्ड मेडलिस्ट कंचन दीक्षित की टीम इंदौर को हार का सामना करना पड़ा। जबकि दूसरा क्वार्टर फायनल मैच जबलपुर बनाम भोपाल के बीच खेला जा रहा था। ९ जनवरी को सेमीफायनल मैच से पूर्व दो क्वार्टर फायनल मैच खेले जाएंगे। जिसमें जीतने वाली टीम सेमीफायनल मैच में पहुंचेगी। सेमीफायनल मैच के बाद तीसरे स्थान के लिए भिड़त होगी। जिसके बाद फायनल मुकाबला शाम पांच बजे से खेला जाएगा।
राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के बीच खेली जा रही रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच के बाद आज खिताबी भिडं़त के लिए एक बार खेल का रोमांच दिखाई देगा। जिले के खेलप्रेमी दर्शकों से उपस्थिति की अपील टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष राजेश पाठक, उपाध्यक्ष संजयसिंह कछवाह, महासचिव अजय मिश्रा, सचिव रमेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष अनिल गुरवानी, सहसचिव कन्हैयालाल पात्रे, मानक बर्वे सहित अन्य ने की है।
Published on:
08 Jan 2022 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
