20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली ट्रांसफार्मर के पास सज रही है दुकानें

बालाघाट. दो वक्त की रोटी के लिए फुटकर व्यापारी अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। अपनी दुकान का ऐसे जगह संचालन कर रहे हैं, जहां पर खतरा अधिक है। बावजूद इसके ऐसे व्यापारियों को रोकने वाला कोई नहीं है। इतना ही नहीं ये सभी दुकाने शहर मुख्यालय के ही अल-अलग चौक चौराहों में सजी […]

2 min read
Google source verification
सब्जी की दुकान।

आंबेडकर चौक में सब्जी की दुकान।

बाइक, पास में लगा ठेला।

सुभाष चौक में खड़ी बाइक, पास में लगा ठेला।

दुकान व मकान।

सर्राफा चौक में दुकान व मकान।

टोकनी की दुकान

महावीर चौक में बांस से बनी टोकनी की दुकान।

चाट, गुपचुप के ठेले।

मोतीनगर चौक में चाट, गुपचुप के ठेले।