बालाघाट. मॉयल नगरी उकवा के सार्वजनिक खेर माता मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा समिति ने देवी जागरण का आयोजन किया। रामनवमीं के दिन मंदिर में नगर भोज का आयोजन भी किया गया। रात्रि में गायिका कौशल भौतेकर ने एक से बढकऱ एक देवी गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर श्रद्धालु झूमते नजर आए। देर रात तक कार्यक्रम चला और बड़ी संख्या में श्रोतागण व श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने मं समिति अध्यक्ष रति यादव, संजय झारिया, संतोष बरपेटा सहित ग्राम वासियों का सहयोग रहा।