बिरसी एयरपोर्ट से भरा था उड़ानपुलिस, बचाव दल को घटना स्थल पहुंचने में हुई काफी दिक्कतेंजिले में तीसरी बार हुआ हादसा
बालाघाट. जिले के किरनापुर और लांजी क्षेत्र के भक्कूटोला-कोसमारा के जंगल में टे्रनी विमान क्रेश हो गया। इस घटना में टे्रनी पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। विमान का मलमा 100 फीट गहरी खाई में मिला है। पुलिस और बचाव दल को घटना स्थल पहुुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिले में तीसरी बार ट्रेनी विमान क्रेश हुआ है। पहली घटना लांजी क्षेत्र के वारी गांव के जलाशय में हुई थी। जबकि दूसरी घटना खैरलांजी क्षेत्र के लावनी में हुई।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बिरसी एयरपोर्ट से बचाव दल और बालाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव दल व पुलिस को घटना स्थल पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, जहां घटना हुई वह जंगल व पहुंचविहीन क्षेत्र है। आवागमन का रास्ता नहीं है। जिसके कारण बचाव दल व पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, पुलिस ने ट्रेनी पायलट व इंस्ट्रक्टर के शव को बरामद कर लिया है। इस घटना में जहां विमान के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रेनी पायलट के शव भी आग में झुलस गए। बताया गया है कि ट्रेनी विमान अचानक दुर्घटना क्षेत्र में पहले लडखड़़ाया और उसके बाद पहाड़ी से टकरा गया। घटना के बाद विमान से आग निकलने लगी। चंद सेकेंड में विमान पहाड़ के नीचे गिर गया।
दोनों के शव जलते रहे
घटना के बाद ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर के शव जलते रहे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसका शव सबसे अधिक जला है।
26 अप्रैल 2017 को भी हुआ था हादसा
जिले में 26 अप्रैल 2017 को भी ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह घटना जिले के लावनी और महाराष्ट्र राज्य के देवरी के बीच वैनगंगा नदी पर हुआ था। इस घटना में भी ट्रेनी पायलट व इंस्ट्रक्टर की मौत हुई थी। नियमित उड़ान के दौरान ट्रेनी विमान हाइटेंशन तार से टकराकर क्रेश हुआ था। यह टे्रनी विमान भी बिरसी हवाई पट्टी से उड़ान भरा था। उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था। यह ट्रेनी प्लेन हाइटेंशन तार से टकरा गया था। जिसके तीन टूकड़े हो गए थे। इस विमान में सीनियर इंस्ट्रक्टर राजन गुप्ता और ट्रेनी पायलट शिवानी की मौत हो गई थी।
इनका कहना है
ट्रेनी विमान के क्रेश होने के बाद ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर के शव को बरामद कर लिया गया है। दोनों के शव आग से झुलस गए थे। आगे मामले की जांच की जाएगी।
-समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट