20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी स्पर्धा का हुआ शुभारंभ

पहले दिन खेले गए 10 मैचप्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती-कलेक्टरहार से हमें सीखने मिलता है-एसपी

2 min read
Google source verification
28_balaghat_110.jpg


बालाघाट/वारासिवनी. मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी प्रतियागिता का शुभारंभ 27 मई को रानी अवंतीबाई स्टेडियम वारासिवनी में किया गया। जिला कबड्डी संघ और ईगल स्पोर्टिंग क्लब वारासिवनी के संयुक्त तत्वावधान में यह स्पर्धा आयोजित की गई है। स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा, मध्यप्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, एसडीएम कामिनी ठाकुर, जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, महासचिव अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल गुरुनानी सहित अन्य की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद विभिन्न जिलों से पहुंची कबड्डी टीम ने नगर में मार्चपास्ट किया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। कलेक्टर ने प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की। स्पर्धा का पहला मैच जिला सागर और जिला इंदौर के बीच खेला गया। पहले दिन 10 मैच खेले गए।
इनके बीच हुआ मुकाबला
स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर इंदौर कारपोरेशन और सागर जिला के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर विजयी रहा। दूसरा मेच बालाघाट व कटनी के बीच खेला गया। जिसमेंं बालाघाट विजेता रहा। तीसरा मैच देवास अकेडमी व नर्मदाअंचल अकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें देवास एकेडमी विजयी रही। चौथा मैच जबलपुर कारपोरेशन व सिवनी एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर विजयी रही। पांचवा मैच इंदौर कारपोरेशन और उज्जैन जिला के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर कारपोरेशन विजयी रही। छठवां मैच रीवा कारपोरेशन और सतना के बीच खेला गया। जिसमें रीवा कारपोरेशन विजयी रही। सातवां मैच नर्मदा खेल अकादमी और नर्मदा पुरम कारपोरेशन के बीच खेला गया। जिसमें नर्मदा खेल अकादमी विजयी रही। आठवां मैच इंदौर अकेडमी और जबलपुर जिला के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर अकेडमी विजयी रही। नवमां मैच रीवा और सतना कारपोरेशन के बीच हुआ। जिसमें रीवा विजयी रही। 10 वां मैच ग्वालियर और मंडला जिला के बीच खेला गया। जिसमें ग्वालियर जिला विजयी रहा।
मध्य प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष राजेश पाठक ने कबड्डी ग्रामणी खेल है। इस कारण वारासिवनी में यह प्रतियोगिता कराना सार्थक है। आने वाले दिनों में खैरलांजी में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे। जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने भी समारोह को संबोधित किया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने महिला खिलाडियों की हौसला अफजार्ई करते हुए कहा कि खेल हमे हारकर जीतना सीखाता है। जीत से अधिक हार महत्वपूर्ण होती है। हारने वाला खिलाड़ी जीत के लिए फिर से तैयारी करता है। यही जज्बा हमें जीवन में हर बाधाओं को पार कर आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछली बार कबड्डी संघ ने अच्छा आयोजन किया था। प्रदेश में जिले की एक अच्छी छवि बनाने का कार्य संघ ने किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का वारासिवनी में होना सौभाग्य है। ऐसा तहसील में बहुत कम देखने को मिलता है। खेल आपको हर लेवल पर परिपक्व बनाता है। खिलाड़ी पुरानी अवधारणा को तोड़ रहे हैं और समाज को एक दिशा दे रहे हैं। जिससे ऐसा लगता है कि खेल भावना बहुत आगे निकल चुकी है। उन्होंने कहा कि ठोकर खाकर हारोगे नहीं तो आगे नहीं बढोगे।