20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य स्तरीय महिला कबड्डी स्पर्धा-ग्वालियर को परास्त कर इंदौर बनी विजेता

राज्य स्तरीय महिला कबड्डी स्पर्धा-ग्वालियर को परास्त कर इंदौर बनी विजेता

less than 1 minute read
Google source verification
30_balaghat_116.jpg


बालाघाट. राज्य स्तरीय महिला कबड्डी स्पर्धा में इंदौर विजेता रही है। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में इंदौर ने ग्वालियर को परास्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर रीवा और भोपाल की टीम रही है। विजेता, उपविजेता टीम को अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया।
वारासिवनी मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय महिला कबड्डी स्पर्धा का मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच इंदौर कारपोरेशन और रीवा के बीच खेला गया। इस मैच में जिला इंदौर कारपोरेशन ने रीवा को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच आरसीसी भोपाल और ग्वालियर जिला के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीसी भोपाल ने रीवा को परास्त कर फाइन में प्रवेश किया। स्पर्धा का फाइनल मैच इंदौर कारपोरेशन और ग्वालियर जिला के बीच खेला गया। जिसमें इंदौर के खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर स्पर्धा की विजेता बनी।
स्पर्धा के समापन अवसर पर डीआइजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव, सीसीएफ अरविंद प्रताप सेंगर, सुनिता सिंग सेंगर, मौसम हरिनखेड़े, दीप चौहान, निरंजन बिसेन, नीतु अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल, राजा अली, अनिल पिपरेवार, भारत विकास परिषद से प्रांतीय महासचिव डॉ नीरज अरोरा, मधु अग्रवाल, लोकचंद ठाकरे सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।
इस स्पर्धा को सफल बनाने में मध्य प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष राजेश पाठक, संजय सिंह कछवाह उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ, अजय मिश्रा महासचिव, अनिल गुरुनानी कोषाध्यक्ष, रमेश दीक्षित सचिव, राजू शिवहरे, रामकिशोर राहंगडाले, हेमराज वरकड़े, ईगल स्पोर्टिंग क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का योगदान रहा।