जानकारी के अनुसार एमपीआरडीसी द्वारा जिन चार सड़कों के लिए निविदा बुला रही है, उनमें विधानसभा क्षेत्र कटंगी के गोरेघाट से महकेपार, खैरलांजी से अगासी मार्ग शामिल है। साथ ही वारासिवनी के खैरलांजी से गर्रा, कटंगी से वारासिवनी मुख्य मार्ग निर्माण कार्य शामिल है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य सीमेंट से होगा। विभाग ने यह निर्णय ग्रामीणों से मिले उस सुझाव के बाद लिया है, जिसमें बताया गया कि तीन माह तक सड़कों के आसपास खेतों में पानी भरा रहता है और इस वजह से डामर की सड़के शीघ्र खराब हो जाती है।