21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

240 करोड़ से होगा बदहाल सड़कों का कायाकल्प

विधानसभा क्षेत्र कटंगी व वारासिवनी की आधा दर्जन से भी अधिक बदहाल सड़कों  की जल्द सूरत बदल जाएगी। 240 करोड़ से एमपीआरडीसी सड़कें बनाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mantosh Kumar Singh

Apr 17, 2016

balaghat

balaghat


बालाघाट/कटंगी . विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी व वारासिवनी की आधा दर्जन से भी अधिक क्षतिग्रस्त सड़कों के दिन फिरने वाले हैं। दरअसल, एमपीआरडीसी द्वारा इन सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने करीब 240 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। हालांकि, जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए निविदा अभी जारी नहीं की गई है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार से स्वीकृत हुई राशि से अलग-अलग क्षेत्र की करीब 104 किमी की 4 सड़कों को सुधारा जाएगा। सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र शेट्टी ने बताया कि 70 करोड़ रुपए की लागत से खवासा से तिरोड़ी और तिरोड़ी से कटेधरा मार्ग का कायाकल्प लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

ये सड़कें बनेगी

जानकारी के अनुसार एमपीआरडीसी द्वारा जिन चार सड़कों के लिए निविदा बुला रही है, उनमें विधानसभा क्षेत्र कटंगी के गोरेघाट से महकेपार, खैरलांजी से अगासी मार्ग शामिल है। साथ ही वारासिवनी के खैरलांजी से गर्रा, कटंगी से वारासिवनी मुख्य मार्ग निर्माण कार्य शामिल है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य सीमेंट से होगा। विभाग ने यह निर्णय ग्रामीणों से मिले उस सुझाव के बाद लिया है, जिसमें बताया गया कि तीन माह तक सड़कों के आसपास खेतों में पानी भरा रहता है और इस वजह से डामर की सड़के शीघ्र खराब हो जाती है।

फैक्ट फाइल

सड़क का नामलम्बाईअनुमानित लागत
वारासिवनी-कटंगी30 किमी85 करोड़ रुपए
खैरलांजी-अगासी26 किमी55 करोड़ रुपए
खैरलांजी-गर्रा26 किमी55 करोड़ रुपए
गोरेघाट-महकेपार22 किमी 45 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें

image