केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के विद्यार्थियों को बैठक में किया गया सम्मानित
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में हुई चर्चा
केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के विद्यार्थियों को बैठक में किया गया सम्मानित
बालाघाट. केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष एसडीएम केसी बोपचे, विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के रूप में शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय बालाघाट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ योगेश विजयवार, जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी की प्राचार्य पूनम राज शर्मा, ऑल इंडिया रेडियो बालाघाट से श्यामलाल तहलानी, अभिभावक सदस्यों के रूप में संतोष मड़ावी, रितेश्वर ठाकरे, इनकम टैक्स ऑफिसर एआर सूर्यवंशी, बालाघाट खान भरवेली से सुशांत खुरसांधे, गौरव कुमार, पीडब्ल्यूडी से मनीष साहू उपस्थित थे।
विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने बैठक के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की अगवानी व स्वागत किया । वर्ष 2019-20 में कक्षा दसवीं में हिंदी विषय में अखिल भारतीय स्तर पर शीर्ष 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों में स्थान बनाने के लिए दो बालिकाओं अवनी बिसेन और दिव्यांशी सैयाम को सीबीएसई द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण की इसी कड़ी में वर्ष 2020-21 में कक्षा 12 वीं व 10 वीं में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं में जिले में द्वितीय व विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित करने के लिए अमूल्या नागदेवे व किंजल ठाकरे 96.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान के लिए गौरांग बिसेन 96.४ प्रतिशत व तृतीय स्थान के लिए रितु चौधरी 93.8 प्रतिशत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय के लिए प्रीति गौतम 94.8 प्रतिशत, सम्यक गजभिए 93 प्रतिशत, लिशा खोबरागड़े 92.8 प्रतिशत को शीर्ष तीन स्थान अर्जित करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वाणिज्य संकाय कक्षा बारहवीं के लिए अनुष्का यादव 97.2 प्रतिशत, सुरभि छावड़ा 96.8 प्रतिशत अरहंत बाफना 92.8 प्रतिशत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। वहीं बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा भी की गई।
Hindi News / Balaghat / केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के विद्यार्थियों को बैठक में किया गया सम्मानित