
सीमेंट कांक्रीट सड़क के निर्माण कार्य का उपयंत्री ने किया निरीक्षण, मिली खामियां
बालाघाट/कटंगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत क्षेत्र में बनाई जा रही सीसी सड़क का उपयंत्री ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनेक स्थानों पर खामियां मिली, जिसे दूर करने के लिए उपयंत्री ने संबंधितों को निर्देशित किया। कटंगी क्षेत्र में 756.96 लाख रुपए की लागत से कटंगी, नदलेसरा, गजपुर, चिखलाबांध तक 18.3 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें 14.092 किमी सड़क का डामरीकरण और 4.178 किमी का सीसी सड़क निर्माण किया जाना है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित इस सड़क का निर्माण ठेकेदार नीलेश कांकरिया आंवलाझरी द्वारा किया जा रहा है। नगरीय सीमा वार्ड 12 व 13 में सीसी सड़क का निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों के विपरित कार्य कर रहा है।
जानकारी के अनुसार सीमेंट कांक्रीट सड़क का घटिया निर्माण होने की जानकारी मिलने पर उपयंत्री शाहरुख खान पीएमजीएसवाय, बालाघाट ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अनेक स्थानों पर खामियां मिली। जिसे शीघ्र दूर करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए। साथ ही गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाए जाने की बात कही। इधर, स्थानीयजनों की माने तो निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क बनाते समय पुरानी सीसी सड़क को खोदे बगैर ही निर्माण शुरू कर दिया गया। यदि पुरानी सड़क के ऊपर भी निर्माण कर रहे हंै, तो सड़क की मिट्टी को न कम्प्रेशर एयर मशीन से साफ किया गया और न गिट्टी, रेत, सीमेंट को मापदंडों के अनुसार मिलाया जा रहा है। वाईब्रेटर मशीन का उपयोग सीसी सड़क में नहीं किया जा रहा है, सड़क की तराई भी ठीक तरह से नहीं की जा रही है। पैरा बिछाकर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि सीसी सड़क पर बारदाने के बोरों को गीला कर तराई की जाती है, ताकि अधिक समय तक नमी रहकर सड़क को मजबूती मिल सके। इस कारण सड़क गुणवत्ता युक्त नहीं बन पा रही है।
नियमों की अनदेखी
ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी की जा रही है। साइड सोल्डर नहीं भरे जा रहे हैं। ऐसे में यदि कोई वाहन सड़क से गुजरता है तो किनारे से सड़क टूटना प्रारंभ हो जाएगी। वहीं वाहन चालक भी सड़क से नीचे उतरने के बाद पुन: सड़क पर नहीं आ पाएंगे। इस कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा सड़क बनने के साथ ही आवागमन भी शुरू करवा दिया गया है। नई सड़क में वाहनों के पहियों के निशान देखे जा सकते हैं। सड़क पककर मजबूत होने के पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना बन रही है। सड़क के दोनों तरफ बेरियर नहीं लगाए जा रहे हैं। नगर वासियों का कहना हैं उक्त घटिया स्तरीय सड़क निर्माण से कुछ ही दिनों बाद इस सड़क के परखच्चे उड़ जाएंगे और सड़क पुन: गढ्डों में तब्दील हो जाएगी। जिससें राहगीरों को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक अरविंद त्रिपाठी निरीक्षण किए जाने व ठेकेदार को समझाइश देने की बात कह रहे हैं।
Published on:
13 May 2022 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
