स्थानीय वार्ड नंबर 3 सुदर्शन कॉलोनी आम्बेडकर वार्ड में महर्षि वाल्मिकी की जयंती सुदर्शन समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। उपस्थितजनों ने महर्षि वाल्मिकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, समाज संरक्षक अजय चमकेल, सुदर्शन समाज अध्यक्ष रतन बिरिया, उपाध्यक्ष रवि बनाफर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने महर्षि वाल्मिकी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके गुणों से अवगत कराया। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश मोंगरे, श्याम चिमोटे, सूरज सोनवाने, अनिल डकाहा, दीपक मोंगरे, राजेश तुरकेल, सुशील सरवारी सहित अन्य पदाधिकारी व स्वजातीयजन का सहयोग रहा।