26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baba Vanga की 2026 भविष्यवाणी: क्या होगी World War III और एलियंस से मुलाकात?

Baba Vanga Predictions for 2026 : 2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां फिर चर्चा में हैं। तीसरे विश्व युद्ध और इंसान-एलियन संपर्क के दावों की सच्चाई और पूरी व्याख्या पढ़ें।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Jan 23, 2026

Baba Vanga predictions 2026

Baba Vanga predictions 2026 : बाबा वेंगा 2026 भविष्यवाणी (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Baba Vanga Predictions for 2026 : 2026 आते-आते फिर से बाबा वेंगा का नाम हर जगह गूंजने लगा है। सोशल मीडिया पर लोग एक बार फिर उनकी भविष्यवाणियों पर बहस कर रहे हैं। कुछ लोग तो कहते हैं कि बाबा वेंगा की बातें इतनी धुंधली होती हैं कि हर कोई अपनी-अपनी समझ से उन्हें अलग तरीके से जोड़ लेता है। लोग कई बार पुराने हादसों के बाद उनकी भविष्यवाणियों को फिट करने की कोशिश करते हैं।

तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी | World War III in 2026?

1996 में दुनिया से चली गईं ये बुल्गारियाई भविष्यवक्ता, हर बार जब दुनिया में कोई बड़ा झगड़ा या रहस्यमय घटना होती है, चर्चा में आ जाती हैं। उनके चाहने वालों का दावा है कि उन्होंने इतिहास के कई सबसे बड़े पलों की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर कई लोग मान रहे हैं कि वेंगा ने 2026 में शुरू होने वाले एक बड़े युद्ध जिसे तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की थी। जैसे-जैसे दुनिया में तनाव बढ़ रहा है, लोग असली घटनाओं और वांगा की भविष्यवाणियों के बीच समानताएं ढूंढने लगे हैं।

2026 में इंसान की एलियन्स से होगी पहली मुलाकात | Aliens Are Coming?

इसी के साथ, बाबा वांगा से जुड़ी एक और बात भी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि 2026 में इंसान का एलियन्स से पहली बार सीधा संपर्क हो सकता है। कुछ लोग सोचते हैं कि यह किसी बड़ी घटना या आकाश में कुछ अद्भुत दिखने से जुड़ा होगा। अब तो अंतरिक्ष और अजीबोगरीब आसमानी नजारों में दिलचस्पी रखने वालों के बीच यह विचार और भी फैल गया है।

बाबा वांगा को अक्सर “बाल्कन की नोस्ट्राडेमस” कहा जाता रहा है। उन्होंने ज्यादातर बातें मुंहजुबानी ही कहीं, लिखित में बहुत कम मिला। इसीलिए इतिहासकार और जानकार इनके दावों को सच मानने से पहले सोच-समझकर काम लेने की सलाह देते हैं। असल में उनकी कई भविष्यवाणियां तो उनकी मौत के बाद सामने आईं और वक्त के साथ इनमें फेरबदल भी होता रहा है, ताकि वे आज की घटनाओं पर फिट बैठें।

फिर भी लोग बाबा वांगा की 2026 वाली बातों में लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शायद जब जमाना थोड़ा अनिश्चित हो जाता है, तो हम सब ऐसे ही भविष्य के डर और उम्मीद की कहानियों की ओर खिंचने लगते हैं। मानो इस बेकाबू दुनिया को थोड़ा-बहुत समझने या काबू करने का तरीका हो। सच ये है कि अब तक किसी नामी वैज्ञानिक या सरकारी संगठन ने ना तो तीसरे विश्व युद्ध की ना ही एलियन से मिलने की पुष्टि की है। फिर भी बाबा वांगा की भविष्यवाणियों पर बहसें थमने का नाम नहीं लेतीं।

अस्वीकरण (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। यहाँ दी गई ज्योतिष, वास्तु या धार्मिक जानकारी मान्यताओं और विभिन्न स्रोतों पर आधारित है। हम इसकी पूर्ण सटीकता या सफलता की गारंटी नहीं देते हैं। किसी भी उपाय, सलाह या विधि को अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के प्रमाणित विशेषज्ञ या विद्वान से परामर्श अवश्य लें।