. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरू सतपाल महाराज विश्व को सद्भावना का संदेश दे रहे है। इनकी परम शिष्या कान्तीबाई, सुशांताबाई, सुषमा बहनजी के सानिध्य में मानव उत्थान सेवा समिति मलाजखंड के तत्वावधान में मलाजखंड बस स्टैंड में मीठा शरबत व शीतल जल वितरण किया गया। साधकों द्वारा बस स्टैंड में यात्रियों को बस में जाकर शीतल जल व शरबत पिलाया गया। स्टैंड परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष्ज्ञ कृष्ण कुमार नागेश्वर, शांतिलाल टेकाम, शोभाराम कुकड़े, हनुवत भारती, सुमन बघेल, शंकरलाल पंचेश्वर, नरेन्द्र विश्वकर्मा, शिवलाल पांचे, सद्दू पांचे सहित सैकड़ों भक्तों ने सहयोग कर पुण्य प्राप्त किया।