27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

घायल अवस्था में मिले टी 30- बाघ की नहीं बच पाई जान

भोजन पानी की तलाश में उमरपानी से कोहका बैहर तक पहुंचा था नर बाघकान्हा व बैहर की टीम ने किया था रेस्क्यू

Google source verification


बालाघाट। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत कोहका बैहर के पास 4 जून को 11 बजे उमरपानी टी 30 नर बाघ को घायल अवस्था में देखा गया। देर तक नाले के किनारे बेसुध अवस्था में रहने तथा शरीर में चोट के निशान होने से ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग व कान्हा प्रबंधन के अधिकारियों को दी। मौके पर बैहर वन विभाग, वन्य प्राणी चिकित्सक, पुलिस के अलावा कान्हा प्रबंधन की टीम ने पहुंचकर दो हाथियों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन बाघ को नहीं बचाया जा सका। शाम करीब साढे सात बजे बाघ ने दम तोड़ दिया। सोमवार को पीएम के बाद दाह संस्कार किया जाएगा।
कान्हा टाइगर रिजर्व के वाइल्ड लाइफ चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि बाघ वृद्धावस्था में पहुंचकर अपनी अंतिम अवस्था में था। वह अपना सिर भी नहीं उठा पा रहा था। बाघ की डीहाईड्रेड इनीसेटेड बॉडी हो गई है। उसे तालाब से बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई। लेकिन वह दो कदम भी नहीं चल पा रहा था। तालाब में होने के कारण उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका और उसने दम तोड़ दिया।
रेस्क्यू में लगे थे 32 कर्मचारी
जानकारी के अनुसार उमरपानी टी 30 बाघ कई दिनों से भूखा होने से कमजोर हो गया था। बाघ कान्हा क्षेत्र का है, जो बफर जोन होते हुए सामान्य क्षेत्र में आ गया। रविवार को बाघ सुबह 11 बजे ग्राम कोहका बैहर के नाले में घायल हालत में देखा गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग को मिलने पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बैहर वन विभाग की टीम डाक्टरों के साथ मौके पर पहुंची। साथ में दो हाथियों को भी लाया गया। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों से लेकर वनरक्षक व बीटगार्ड सहित 32 कर्मचारी रेस्क्यू में लगे थे।
बाक्स
इधर टाइगर के साथ दिखे तीन शावक
रविवार को बाघ से जुड़ी दूसरी खबर कान्हा से ही है। रविवार सुबह सैलानियों को मुक्की कैंप के पास डीजे टाइगर और उसके तीन शावक नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियों इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कान्हा प्रबंधन ने इस वीडियों की पुष्टि की है। वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि मादा बाघ डीजे अपने तीन शावकों के साथ विचरण कर रही है। वह अपने शावकों के साथ नाले से होकर गुजरते नजर आ रही है। उसी वक्त सैलानियों ने ये वीडियो बनाया हैं।
वर्सन
उमरपानी टी 30 बाघ की उम्र करीब 10 वर्ष से अधिक होना प्रतीत हो रही है। उसके केनाइन खत्म हो गए हैं। घाव में काफी मक्खियां हैं। यह पूरी तरह साफ नहीं है कि घाव कैसे हुआ। तालाब से बाहर नहीं निकल पाने के कारण बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका, उसने दम तोड़ दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद अन्य जानकारी सामने आएंगी।
डॉ संदीप अग्रवाल, वाइल्ड लाइफ चिकित्सक कान्हा टाइगर रिजर्व