शहर में रामनवमीं पर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण की झांकी के अलावा कर्नाटक से बुलाए गए कलाकारों ने भगवान हनुमान, वानर सेना के अलावा तांडव नृत्य करते शिवजी, जीवंत बब्बर शेर की जीवंत झांकियां शामिल रही। जो कि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। पूरी शोभायात्रा के दौरान रामभक्त युवा श्रीराम धुनों पर नाचते थिरकते नजर आए। इन शोभायात्रा में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शामिल हुए रामधुने पर जमकर नृत्य किया।