9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सुपर-4 में पहुंची लेक सिटी, मदन महाराज भोपाल, बालाघाट की टीमें

मध्यप्रदेश फुटबाल लीग स्पर्धा11 से खेले से जाएंगे सुपर-4 के मुकाबले

less than 1 minute read
Google source verification
06_balaghat_104.jpg


बालाघाट. स्थानीय मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबाल लीग प्रतियोगिता के सुपर-4 में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो गई। प्वाईंट टेबल के आधार पर लेक सिटी भोपाल, मदन महाराज भोपाल और द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट ने सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं 9 जनवरी तक खेले जाने वाले लीग मैच में जिस टीम के अंक ज्यादा होंगे, वह सुपर-4 में चौथी टीम के रुप में शामिल होगी।
स्थानीय मुलना मैदान में 6 जनवरी को मदन महाराज भोपाल और लेक सिटी भोपाल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में लेक सिटी भोपाल ने मदन महाराज भोपाल को 3-0 से परास्त किया। स्पर्धा का शुभारंभ मध्यप्रदेश बैडमिंटन एशोसिएशन उपाध्यक्ष अजय सोनी, कोषाध्यक्ष परेश बाफना, गणेश अग्रवाल, मुकेश खैरवार, आकाश वैश्य, जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव, दिलीप राजपूत सहित अन्य की उपस्थिति में किया गया। दोपहर 2 बजे से मुलना मैदान में खेले गए मैच में लेक सिटी भोपाल ने मदन महाराज भोपाल को 3-0 से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज की। बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर इस मैच में मैन ऑफ द मैच जर्सी नंबर 5 अमन सोलंकी को चुना गया। मैच में रेफरी राघवेन्द्र शर्मा थे।
जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश फुटबाल लीग प्रतियोगिता के लीग मैच 9 जनवरी तक खेले जाएंगे। जबकि 11 जनवरी से सुपर-4 के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक खेले गए लीग मैच में प्वाईंट टेबल के आधार पर लेक सिटी भोपाल, मदन महाराज भोपाल और द डायमंड रॉक फुटबाल एकेडमी बालाघाट ने सुपर-4 में स्थान पक्का कर लिया है। जबकि चौथी टीम का फैसला 9 जनवरी को खेले जाने वाले अंतिम लीग मुकाबले से होगा।