
बालाघाट. स्थानीय मुलना स्टेडियम में 10 दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबाल लीग प्रतियोगिता के सुपर-4 में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो गई। प्वाईंट टेबल के आधार पर लेक सिटी भोपाल, मदन महाराज भोपाल और द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट ने सुपर-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं 9 जनवरी तक खेले जाने वाले लीग मैच में जिस टीम के अंक ज्यादा होंगे, वह सुपर-4 में चौथी टीम के रुप में शामिल होगी।
स्थानीय मुलना मैदान में 6 जनवरी को मदन महाराज भोपाल और लेक सिटी भोपाल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में लेक सिटी भोपाल ने मदन महाराज भोपाल को 3-0 से परास्त किया। स्पर्धा का शुभारंभ मध्यप्रदेश बैडमिंटन एशोसिएशन उपाध्यक्ष अजय सोनी, कोषाध्यक्ष परेश बाफना, गणेश अग्रवाल, मुकेश खैरवार, आकाश वैश्य, जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव, दिलीप राजपूत सहित अन्य की उपस्थिति में किया गया। दोपहर 2 बजे से मुलना मैदान में खेले गए मैच में लेक सिटी भोपाल ने मदन महाराज भोपाल को 3-0 से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज की। बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर इस मैच में मैन ऑफ द मैच जर्सी नंबर 5 अमन सोलंकी को चुना गया। मैच में रेफरी राघवेन्द्र शर्मा थे।
जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश फुटबाल लीग प्रतियोगिता के लीग मैच 9 जनवरी तक खेले जाएंगे। जबकि 11 जनवरी से सुपर-4 के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक खेले गए लीग मैच में प्वाईंट टेबल के आधार पर लेक सिटी भोपाल, मदन महाराज भोपाल और द डायमंड रॉक फुटबाल एकेडमी बालाघाट ने सुपर-4 में स्थान पक्का कर लिया है। जबकि चौथी टीम का फैसला 9 जनवरी को खेले जाने वाले अंतिम लीग मुकाबले से होगा।
Published on:
06 Jan 2024 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
