
राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष बने तहसीलदार रामबाबू देवांगन
बालाघाट. भिंड व उज्जैन के तहसीलदार को बिना कारण निलंबन करने के विरोध में तहसीलदार अर्जित अवकाश लेकर विरोध कर रहे है। प्रदेश के सभी तहसीलदारों ने 20 फरवरी से अर्जित अवकाश लेकर शासन से निलंबित तहसीलदार की बहाली शीघ्र किए जाने की मांग की है। इस संबंध में राजस्व अधिकारी संघ के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि भिंड व उज्जैन में तहसीलदार को प्रशासनिक तौर पर किसी कारण के निलंबित किया गया। इस कार्रवाई का प्रदेश के सभी तहसीलदार व राजस्व अधिकारी विरोध करते है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संघ का प्रतिनिधि मंडल भोपाल में वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा करेंगे। मांगें पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
जिला कार्यकारिणी का किया गठन
जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की 21 फरवरी को नगर के एक निजी होटल में संयुक्त बैठक आहूत की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारियों के जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है। जिसमें सर्व सम्मति से संघ का जिलाध्यक्ष रामबाबू देवांगन को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष वारासिवनी तहसीलदार एमके राय, सचिव प्रभारी तहसीलदार बिरसा शोभना ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रभारी तहसीलदार किरनापुर प्रीति चौरसिया, प्रवक्ता नायब तहसीलदार वारासिवनी कविता व कार्यकारिणी सदस्य तहसीलदार राजेन्द्र पंवार, अखिलेश शर्मा, संजय नागवंशी, कुलदीप पाराशर, आरपी मार्को, आकांक्षा चौरसिया, केशर बनपेला, दिवेश कोरी, कैलाश कनौजे, दीपक पटेल, जगदीश रन्धावा, इन्द्रसेन तुमराली, नितिन चौधरी को बनाया गया।
Published on:
21 Feb 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
ट्रेंडिंग
