18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 26 नई रेत खदान को मिली मंजूरी

26 नई रेत खदानों स्वीकृति मिलने और 6 खदानों की ई-ऑक्सन होने पर रेत की चोरी का सिलसिला थम जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Jan 02, 2017

The approval of 26 new sand quarr

The approval of 26 new sand quarr


बालाघाट @ पत्रिका.
जिले में गौण खनिज रेत की चोरी रोकने के लिए विभाग ने 26 नई रेत खदानों के लिए जहां स्थान का चिह्नित किया है। वहीं छह नई रेत खदानों की ई-ऑक्सन कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया है। 26 नई रेत खदानों स्वीकृति मिलने और 6 खदानों की ई-ऑक्सन होने पर रेत की चोरी का सिलसिला थम जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिले में मौजूदा समय में सात स्वीकृत हैं। इन खदानों से रेत के खनन और परिवहन का कार्य हो रहा है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में गौण खनिज की चोरी और उसका परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। जिसकी वजह से विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है। इसी क्षति को रोकने के लिए विभाग द्वारा नई खदानों के लिए स्थान चिन्हित और ई-ऑक्सन कराने का निर्णय लिया है।

जिले में नई रेत खदानों को शुरू किए जाने के लिए खनिज विभाग ने स्थान चिन्हित किए हैं। हालांकि, अभी इन्हें खदान घोषित नहीं किया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लांजी के सर्रा, किरनापुर के पिपलगांव खुर्द, बालाघाट

की खैरी, बैहर के लगमा, बम्हनी, बैहर मॉल, केवलारी, बिरवा को चिन्हित किया गया है। इसी तरह खैरलांजी क्षेत्र में सावरी, घोटी, गजपुर, मोवाड़, अतरी, खैरी, घोटी, चिचगांव, लालबर्रा क्षेत्र में पनबिहरी, धपेरा, वारासिवनी क्षेत्र में चंदौरी, खापा, गट्टापायली, बासी, सिवनी, सांवगी, मेंहदीवाड़ा और दिनी-पूनी को चिन्हित किया गया है।

नीलाम करने भेजा जाएगा प्रस्ताव

खनिज विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र की 6 खदानों को नीलाम करने के लिए प्रस्ताव संचालक भौमिकी व खनिकर्म भोपाल को भेजा जाएगा। विभाग द्वारा चयनित किए गए खदानों में तिरोड़ी क्षेत्र के बोनकट्टा, कोड़मी, लांजी क्षेत्र के कोचेवाही, परसोड़ी, लाड़सा और बैहर क्षेत्र की लहंगाकन्हार शामिल है।


कागजों में जारी नहीं होगी टीपी

मौजूदा समय में स्वीकृत रेत खदानों के लिए अब कागजों में टीपी जारी नहीं की जाएगी। 2 जनवरी से विभाग द्वारा नई सुविधा लागू की जा रही है। जिसके तहत रेत के परिवहन के लिए ई-टीपी जारी की जाएगी। ई-टीपी जारी होने से न केवल रेत की चोरी रुकेगी। बल्कि विभाग को राजस्व भी बेहतर मिलेगा।


जिले में 26 नई रेत खदानों के लिए स्थान चयनित किया गया है। जबकि 6 खदानों को नीलाम किए जाने के लिए

शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। 2 जनवरी से अब जिले में ई-टीपी जारी की जाएगी।

जेके सोलंकी,
उपसंचालक, खनिज विभाग बालाघाट.

ये भी पढ़ें

image