
मोहगांव साप्ताहिक मवेशी बाजार में किसानों से वसूले जा रहे मनमुताबिक रुपए
निर्धारित वसूली शुल्क 10 से 200 रुपए लेकिन किसानों से 800 से 900 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। मामला जिले की मोहगांव मलाजखंड नगर पालिका क्षेत्र के साप्ताहिक मवेशी बाजार का सामने आया है। यहां नगरपालिका ने मवेशी बाजार के संचालन के लिए बाजा ठेके पर दिया हुआ है। ठेकेदार यहां पहुंचने वाले किसानों से मन मुताबिक कहीं अधिक राशि वसूल रहा है। पूरे मामले की बकायदा लिखित शिकायत भी पीडि़त किसानों ने की। लेकिन जिम्मेदार विभाग नपा की ओर से कोई जांच या कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नगरपालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशी बाजार को ठेके पर देने के पूर्व ठेकेदार के साथ अनुबंध किया गया है। अनुबंध के अनुसार क्रेता व विक्रेता किसानों से वसूल की जाने वाली राशि निर्धारित की गई है। खत्ना शुल्क 10 रुपए से लेकर मवेशियों के क्रेताओं से साधारण मवेशियों के 200 रुपए व हाथी, ऊंट जैसे मवेशियों के लिए 500 रुपए लिया जाना निर्धारित किया गया है।
10 अप्रेल को मवेशी बाजार में बैल की खरीदी करने बिरसा मरारीटोला से पहुंचे किसान यशवंतलाल राहंगडाले के अनुसार उसने बाजार से एक नग बैल की खरीदी की। पर्ची क्रमांक 23 विक्रय रसीद बुक नंबर 72 में ठेकेदार के कर्मचारियों ने उससे तीन गुना अधिक यानि 400 रुपए वसूल किए। पर्जी में निर्धारित दर न लिखते हुए अवैध वसूली की गई। पूरे मामले की शिकायत किसान ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी और थाने में की गई। लेकिन जांच अब तक नहीं की गई है।
ठेकेदार की अवैध वसूली से पीडि़त अन्य किसानों में राजेश, मौसम, सुकलाल, दादूलाल, जीवनदार, जलील, गेंदराम, संतोष गौतम, अजय आदि ने भी अवैध वसूली को लेकर नपा सीएमओ, एसडीएम, तहसीलदार, नपाध्यक्ष और बाजा प्रभारी से शिकायत की है। बताया कि मवेशी बाजार में ठेकेदार निर्धारित शुल्क से अधिक की अवैध वसूल करवा रहा है। नियमानुसार 200 रुपए एक जोड़ी पशु क्रय करने पर लिए जाने चाहिए। वहीं बेचने वाले किसान से शुल्क नहीं ली जानी चाहिए। लेकिन ठेकेदार खरीदने वाले से एक जोड़ी मवेशी पर 800 रुपए व विक्रय करने वाले से 100 रुपए इस तरह कुल 900 रुपए की वसूली कर रहा है जो कि अवैध है। पूरे मामले में त्वरित जांच व ठेका निरस्त किए जाने की मांग की गई है।
वर्सन
बैठकी बाजार में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है। वहीं मवेशी क्रेता, विक्रेता किसान बाद में अपने बयान बदल देते हैं। हालाकि हमने जांच टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट मिलने पर ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश बाघमारे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहगांव
नोट- मवेशी बाजार की पंजीयन की निर्धारित वसूली दरें-
मवेशी का प्रकार दर रुपए प्रति नग
हाथी ऊंट प्रति नग 500 रुपए
भैंस प्रति नग 200 रुपए
बैल बोदा प्रति नग 100 रुपए
गाय, बगार प्रति नग 100 रुपए
घोड़ा गधा प्रति नग 100 रुपए
बछड़ा, बछिया प्रति नग 50 रुपए
भेंड, बकरी, बकरा 50 रुपए
अन्य पशु प्रति नग 30 रुपए
खत्ना शुक्ल 10 रुपए
Published on:
01 May 2025 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
