11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गरीबों का निवाला बना मुनाफे का माल

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की विक्रेता ही कर रहे खरीद फरोख्त

2 min read
Google source verification
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की विक्रेता ही कर रहे खरीद फरोख्त

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की विक्रेता ही कर रहे खरीद फरोख्त

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत गरीबों को मुफ्त या सस्ते दर पर दिए जाने वाला निवाला (राशन) मुनाफे का माल बन रहा है। दरअसल शासन की इस मुफ्त राशन प्रदाय योजना को स्वयं सेल्समेन ही पलीता लगाते जान पड़ रहे हैं। सेल्समेन स्वयं पात्र उपभोक्ताओं (नीले-पीले कार्डधारी) से पीडीएस का राशन सस्ते दामों में खरीदकर उसे अधिक कीमत में दलालों को विक्रय कर रहे हैं। ताजा मामला लालबर्रा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमोली, पांढरवानी और मानपुर से सामने आया है। यहां के हितग्राही पूरे मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत और तहसील कार्यालय में प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि पिछले माह शहर के नवेगांव गोंगलई के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में पीडीएस का राशन पकड़ाया था। इस राशन को महराष्ट्र परिवहन किया जा रहा था। जिम्मेदारों ने कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज था। लेकिन इसके बाद मामले को ढांक के तीन पात कर दिया गया। जिले में बड़े पैमाने में सरकारी राशन की कालाबाजारी होने की आशंका जताई जा रही है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पीडीएस के तहत गरीब पात्र परिवारों को एक व दो रुपए किलो में चांवल, गेहूं वितरण किया जाता है। वर्तमान में शासन की मंशा अनुरूप तीन माह का मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत अमोली, मानपुर और पांढरवानी की सहकारी उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन उपभोक्ताओं से कम कीमत में चांवल लेकर दलालों को अधिक दामों में विक्रय करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया गया कि सेल्समेन उपभोक्ताओं की सहमति से ही उन्हें राशन न देते हुए दलालों से कुछ रुपए दिलवा रहे हैं। बाद में इसी चांवल को पतला व पालीस कर अधिक दामों में विक्रय किया जाता है। हितग्राहियों का आरोप है कि दलालों और हितग्राही के बीच हुए सौदे में सेल्समेन का कमिशन भी जुड़ा होता है। कारण यहीं है कि सेल्समेन स्वयं पीडीएस के राशन की खरीदी बिक्री में सहयोग कर रहे हैं।

गुजरी चौक कालाबाजारी का केंद्र

शिकायतकर्ताओं के अनुसार लालबर्रा के गुजरी चौक और सिवनी रोड क्षेत्र में खुलेआम सरकारी राशन के दलाल सक्रिय हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह दलाल वर्षों से इस धंधे में हैं। लेकिन तहसील मुख्यालय के इतने नजदीक होते हुए भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरे मामले में जांच व कार्रवाई की मांग की गई है।
इनका कहना है।
राशन दुकान के सेल्समेन सिर्फ अपने लोगों को राशन देते हैं, बाकी से पैसे लेकर अनाज खरीद लेते हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर से करूंगा।
मुकेश कावरे, शिकायतकर्ता

यह गड़बड़ी सिर्फ अमोली की नहीं, पूरे क्षेत्र की है। विक्रेता और दलाल मिलकर गरीबों का हक मार रहे हैं। तत्काल जांच होनी चाहिए।
रामकिशोर पंचेश्वर, अमोली

अभी हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। हालाकि आपने मामले को संज्ञान में लाया है। हम दिखवाते हैं।
सुनील किरार, निरीक्षण खाद आपूर्ती विभाग


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।