23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री शिव साईं मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा

श्री शिव साईं मंदिर से साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के अवसर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

2 min read
Google source verification
kalaash-shobhaatra

बालाघाट. श्री शिव साईं मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्री शिर्डी साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के अवसर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा व साईं पालकी निकाली गई। कलश यात्रा शाम ६ बजे साईं मंदिर से बैण्ड व डीजे की धुनों के साथ प्रारंभ होकर नगर के सुभाष चौक, गुजरी मेन रोड होते हुए कालीपुतली चौक, आम्बेडकर चौक, हनुमान चौक, सराफा बाजार होते मंदिर पहुंच संपन्न हुई।
झाकियां रही आर्कषक
शोभायात्रा में श्री शिव साईं मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न झाकियां निकाली गई जो आर्कषक रही। जिसमें साईं बाबा, शिव-पार्वतीसाईं, श्री शेगांव वाले गजानन महाराज सहित अन्य झाकियां शामिल रही।
कल बांटा जाएंगा महाप्रसाद
वार्षिक उत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें १३ दिसम्बर को सुबह ८ बजे से अभिषेक, पूजन, हवन होगा। १४ को सुबह अभिषेक पूजन, दोपहर १२ बजे से महाआरती, ५६ भोग एवं दोपहर १ बजे से महाप्रसाद भण्डारा वितरण होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की गई है।

राज्य युवा उत्सव के लिए प्रतिभा प्रदर्शन 20 को
बालाघाट. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 20 दिसम्बर को स्थानीय कमला नेहरू हाल में किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का चयन संभागीय युवा उत्सव व उसके बाद राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया जावेगा।
ये विधाएं शामिल
जिला स्तर पर होने वाले इस आयोजन में विभिन्न विधाएं को शामिल किया गया है। जिसमें नाटक, लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन, सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, हारमोनियम सहित अन्य को शामिल किया गया है। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त जानकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी केएन ठाकरे ने दी।