
कान्हा पार्क की आठ सदस्ययी टीम ने किया ट्रैंकुलाइज
कटंगी वन परिक्षेत्र गोरेघाट सर्कल के ग्राम कुड़वा में किसान का शिकार करने वाले आदमखोद बाघ का सोमवार को सफल रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया। कान्हा नेशनल पार्क से डॉ संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंची आठ सदस्ययी टीम ने करीब 15 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाया। तब कही जाकर बाघ को पकड़ा जा सका। पूरे रेस्कयू के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम लगा रहा। बताया गया कि रेस्क्यू कर पकड़े गए बाघ को पहले सिवनी पेंच इसके बाद भोपाल भेज दिया जाएगा।
बता दें कि एक पखवाड़े कुड़वा सहित आस पास के क्षेत्रों में बाघ की आमद बनी हुई थी। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। बाघ ने किसानों के पांच मवेशियों को अपना निवाला बनाया। बीते शनिवार को बाघ ने कुड़वा निवासी किसान प्रकाश पाने (58) का शिकार भी कर लिया था। इसके बाद से ही बाघ को पकडकऱ दूर छोड़े जाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे।
रविवार की देर रात करीब 11 बजे कान्हा नेशनल पार्क मंडला की रेस्क्यू टीम में डॉक्टर अग्रवाल और उनके 8 साथी ग्राम कुड़वा पहुंचे। उन्होंने देर रात बाग का रेस्क्यू करने की कोशिश की। अधेरा होने की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली। बताया गया कि बाघ अंधेरे का फायदा उठाकर झाडिय़ों में छिप जा रहा था। सोमवार 5 मई की सुबह रेस्क्यू टीम ने बाघ को घेरने की कोशिश की। लेकिन बाघ बार-बार अपनी जगह बदलकर अन्य जगह चला जाता था। कड़ी मशक्कत के बाद दो जेसीबी मशीन में मौजूद रेस्क्यू दल के सदस्यों ने तीन से चार बार टैंकुलाइज कर बाघ को बेहोश करने में सफलता प्राप्त की।
वन अधिकारियों के अनुसार बाघ को विशेषज्ञों की निगरानी में पहले पेंच नेशनल पार्क इसके बाद उसे भोपाल स्थित वन विहार ले जाया जाएगा। बाघ के रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। रेस्क्यू करते समय पूरी टीम का हौसला बढ़ाने क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी भी मौजूद रहे। वन विभाग से सीसीएफ पीएस सेंगर, डीएफओ अधर गुप्ता, एसडीओ बीआर सिरसम, रेंजर बाबूलाल चढ़ार के अलावा वन परिक्षेत्र कटंगी, वारासिवनी, खैरलांजी, लालबर्रा, रामपायली का पूरा अमला मौजूद रहा। एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी, एसडीओपी कटंगी विवेक शर्मा के अलावा कटंगी, तिरोड़ी, वारासिवनी, खैरलांजी, रामपायली, लालबर्रा, महकेपार थाने का पूरा पुलिस बल मौजूद रहा।
विधायक गौरव सिंह पारधी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्परता के लिए में आभार व्यक्त किया। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए क्षेत्र में गश्त, निगरानी एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए। बाघ को सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा।
Published on:
05 May 2025 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
