23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामान लेने पहुंचे बदमाश, लूट की घटना को दिया अंजाम

लाखों रुपए नगदी लेकर फरार हुए लूटेरेलालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव धपेरा की घटना

2 min read
Google source verification
29_balaghat_102.jpg


बालाघाट. बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस बार लूटेरों ने लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव धपेरा गांव में घटना को अंजाम दिया। लूटेरे सामान खरीदने के बहाने दुकान में पहुंचे थे। इसी दौरान सामान दे रही महिला के सिर में हथौड़ा मारकर घायल कर दिया। इसके पूर्व आंखों में मिर्ची भी झोंक दी। दुकान के गल्ले में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। इधर, सूचना मिलने पर लालबर्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। अज्ञात लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार मोहगांव निवासी आशाराम बसेने की उसके घर में ही हार्डवेयर की दुकान है। आशाराम ने अपनी दुकान बंद कर दिया था। वह उधारी के रुपए लेने के लिए दूसरे गांव चले गया था। 28 जुलाई की रात्रि करीब 8.30 से 9 बजे के बीच दो नकाबपोश युवक कील खरीदने के बहाने दुकान पहुंचे। घर में आशाराम की पत्नी ज्ञानेश्वरी थी। ज्ञानेश्वरी ने दोनों युवकों को सामान देने से मना किया। लेकिन दोनों युवकों ने सेंट्रिंग के कार्य के लिए कील देने की बात कही। वे अपनी जिद पर अड़े रहे। जिसके बाद ज्ञानेश्वरी ने दुकान का एक शटर खोलकर उन्हें एक किलो कील दिया। इसके बाद आरोपियों ने पुन: एक किलो कील और मांगे। जब वह कील तौलने जा रही थी, उसी दौरान लूटेरों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर दिया। हथौड़ी से उसके सिर में वार कर दिया। जिसके कारण वह घायल होकर नीचे गिर गई। लूटेरों ने दुकान के पीछे बने मकान से पैसों की पेटी लेकर फरार हो गए। पीडि़त ज्ञानेश्वरी के अनुसार लूटेरों में से एक ने मास्क लगाया था। जबकि दूसरे ने मुंह को गमछे से बांधा हुआ था।
व्यापारी आशाराम के अनुसार घटना की सूचना उसकी पत्नी ने उसे दी। सूचना मिलने पर वे तत्काल ही अपने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पेटी में दुकान की बिक्री और उधारी के करीब पौने दो लाख रुपए थे।