11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

देर रात तक चला 2025 को विदा देने का सिलसिला, गीत संगीत व डीजे की धुन पर थिरके युवा

पूजा-पाठ व पिकनिक मनाकर नए वर्ष का स्वागत पिकनिक स्पॉटों की खली कमी गांगुलपारा, जागपुरघाट, बजरंगघाट में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग

2 min read
Google source verification
पूजा-पाठ व पिकनिक मनाकर नए वर्ष का स्वागत

पूजा-पाठ व पिकनिक मनाकर नए वर्ष का स्वागत

पुराने वर्ष 2025 की विदाई और नए वर्ष 2026 के स्वागत के जश्न में शहर का हर एक युवा चूर दिखाई दिया। किसी ने डीजे की धुन पर थिरककर पुराने वर्ष को विदा किया, कुछ पुराने वर्ष के अंतिम दिन को यादगार बनाने की जुगत करते नजर आए। शहर के प्रमुख मंदिरों में नया वर्ष खुशियां लेकर आए इस कामना के साथ विशेष-पूजा पाठ की गई। गुरूवार को साल का पहला दिन होने से सुबह से ही शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने वाले पहुंचे। जिन्होंने स्वादिष्ट पकवान व व्यंजन के साथ सहपरिवार नए वर्ष के पहले दिन को सेलिब्रेट किया।

इधर इस वर्ष गर्रा स्थित वनस्पति (वाटनिकल) उद्यान में कम ही लोग पहुंचे। इसके पीछे के कारण उद्यान में मनोरंजन की सुविधाएं नहीं होना माना जा रहा है। हालाकि यहां भी लोगों ने पहुंचकर पिकनिक मनाई। खासकर वैनगंगा नदी के किनारे सहपरिवार लोग मस्ती करते नजर आए।

युवाओं की मौज-मस्ती

बुधवार की रात्रि ठिठुरन के बीच युवा मौज-मस्ती और डीजे की धुन पर थिरकते दिखाई दिए। महिलाओं और युवतियों में भी नए वर्ष का उत्साह पुरे शबाब में था। जिन्होंने घर व चौराहों में तंबु के नीचे जश्न मनाया। देर रात्रि के बाद युवा जश्न के साथ शराब के जाम छलकाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए।

उद्यान और पार्क में रही भीड़

शहर के समीपस्थ वाटनिकल, मोती तालाब, गोंगलई घाट आदि स्थानों में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ नजर आई। इसके अलावा शहर के जागपुरघाट, बजरंग घाट, गांगुलपारा सहित अन्य छोटे स्पॉटो में सैकड़ों लोगों ने परिवार के साथ पिकनीक मनाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया।

मुस्तैद रही पुलिस

2025 को विदा और नूतन वर्ष 2026 की धूम में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुरे वक्त मुस्तैद दिखाई दी। अवंती बाई चौक, बस स्टैंड में कोतवाली पुलिस ने करीब 9.30 बजे से ही सख्ती के साथ दुकाने बंद करानी शुरु कर दी थी। इसके अलावा सुबह सभी पिकनिक स्पॉट व उद्यानों में पुलिस गस्ती नजर आई।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।